सरस्वती प्रेस कोलकाता में सरपंच व पंच का छपेगा मतपत्र

लखीसराय। पंचायत चुनाव में पहली बार ईवीएम का उपयोग किया जा रहा है। मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 07:09 PM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 07:09 PM (IST)
सरस्वती प्रेस कोलकाता में सरपंच व पंच का छपेगा मतपत्र
सरस्वती प्रेस कोलकाता में सरपंच व पंच का छपेगा मतपत्र

लखीसराय। पंचायत चुनाव में पहली बार ईवीएम का उपयोग किया जा रहा है। मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य और जिला परिषद सदस्य पद का चुनाव ईवीएम से होगा। जबकि ग्राम कचहरी के सरपंच और पंच का चुनाव मतपत्र से कराया जाएगा। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने कई दिशा निर्देश जारी किया है। आयोग के निर्देशानुसार सरपंच और पंच के मतपत्र की छपाई सरस्वती प्रेस कोलकाता में होनी है। लखीसराय जिले में हलसी प्रखंड में तीसरे चरण के तहत आठ अक्टूबर को मतदान होना है। जिला प्रशासन ने मतपत्र का मुद्रण कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है। जिले में आठ चरणों में चुनाव होना है। प्रत्येक चरण के लिए पदाधिकारियों की अलग-अलग टीम मतपत्र छपाई के लिए कोलकाता जाएगी। जिले में हलसी और रामगढ़ चौक प्रखंड के लिए मतपत्र मुद्रण कार्य के लिए डीएम संजय कुमार सिंह ने जिला सांख्यिकी पदाधिकारी आदित्य दास को नोडल पदाधिकारी नामित किया है। इनके नेतृत्व में हलसी प्रखंड के सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरविद कुमार सिंह मतपत्र की छपाई करवाने सरस्वस्ती प्रेस कोलकाता गए हैं। यहां हलसी प्रखंड की 10 पंचायतों के ग्राम कचहरी सरपंच और पंच पद के लिए प्रत्याशियों के संख्या के अनुसार मतपत्र की छपाई शुरू हो गई है। इधर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ईवीएम से होने वाले मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य पद के लिए बैलेट पेपर का मुद्रण की जिम्मेदारी पोपुलर बुक पब्लिकेशर्स लखीसराय को दी है। ईवीएम में पदवार अलग-अलग रंगों का बैलेट पेपर लगा रहेगा। उधर मुख्यालय स्थित खेल भवन में पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव सामग्री का भंडारण किया गया है। यहां पहले चरण में हलसी प्रखंड में होने वाले चुनाव की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी