हलसी प्रखंड के लिए बूथवार तैयार हो रहा चुनाव सामग्री का थैला

लखीसराय। जिले के हलसी प्रखंड में पहले चरण में होने वाले पंचायत चुनाव की प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 06:49 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 06:49 PM (IST)
हलसी प्रखंड के लिए बूथवार तैयार हो रहा चुनाव सामग्री का थैला
हलसी प्रखंड के लिए बूथवार तैयार हो रहा चुनाव सामग्री का थैला

लखीसराय। जिले के हलसी प्रखंड में पहले चरण में होने वाले पंचायत चुनाव की प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में है। मुख्यालय स्थित खेल भवन में संचालित सामग्री कोषांग में पंचायत चुनाव के लिए आवश्यक सभी सामग्री का भंडारण कर लिया गया है। सबसे पहले हलसी प्रखंड में होने वाले चुनाव को लेकर बूथवार सामग्री का थैला तैयार किया जा रहा है। सोमवार को कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला योजना पदाधिकारी आशुतोष दत्ता की निगरानी में चुनाव सामग्री की जांच कर बूथवार उसकी पैकेटिग करने की कार्रवाई शुरू की गई। जिला योजना पदाधिकारी आशुतोष दत्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हलसी प्रखंड के कुल 148 बूथ के लिए चुनाव सामग्री का थैला तैयार किया जा रहा है। इसके बाद सभी थैला को हलसी प्रखंड मुख्यालय भेजा जाएगा। जहां से मतदान कर्मियों के बीच वितरण होगा। सामग्री कोषांग में ही मतदाता सूची का विखंडन कार्य चल रहा है। सोमवार को सूर्यगढ़ा प्रखंड को छोड़कर शेष सभी प्रखंड हलसी, रामगढ़ चौक, लखीसराय, पिपरिया, चानन और बड़हिया प्रखंड के सभी पंचायतों का वार्डवार मतदाता सूची फाइनल कर लिया गया है। संबंधित प्रखंड के बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी द्वारा विखंडित मतदाता सूची पर हस्ताक्षर कर उसे सत्यापित किया गया।

=========

अमिट स्याही से लेकर मोमबत्ती की हो रही पैकिग

पंचायत चुनाव कराने वाले पीठासीन पदाधिकारियों को चुनाव कराने की बड़ी जिम्मेदारी के साथ-साथ चुनाव सामग्री से भरा थैला भी मिलेगा। सामग्री कोषांग में चुनाव सामग्री का तैयार कर रहे लिपिक मिश्री चौधरी, कमलेश कुमार, चंदन कुमार ने बताया कि चुनाव सामग्री थैला में माचिस, मोमबत्ती, प्रभेदक रबर की मुहर, अमिट स्याही, मतदाता पर्ची, स्टाम्प पैड, पुराना जुट की बोरी, मोटा धागा, सुतली, मेटल सील, पेंसिल, बाल पेन, रबर, कई प्रकार का लिफाफा, गोंद, ब्लेड सहित मतदान प्रक्रिया में उपयोग में आने वाले सभी सामग्री को एक साथ थैला में पैकिग किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी