कातिब से पौने 10 लाख लूट मामले का पर्दाफाश, एक को जेल

लखीसराय। सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के तीनमुहानी-कजरा पथ पर बीते बुधवार की शाम कातिब रामशंकर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 09:15 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 09:17 PM (IST)
कातिब से पौने 10 लाख लूट मामले का पर्दाफाश, एक को जेल
कातिब से पौने 10 लाख लूट मामले का पर्दाफाश, एक को जेल

लखीसराय। सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के तीनमुहानी-कजरा पथ पर बीते बुधवार की शाम कातिब रामशंकर रमण से पौने 10 लाख रुपये लूट मामले का पर्दाफाश पुलिस ने कर दिया है। इस घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली गई है। लूट की घटना में उपयोग की गई मोटरसाइकिल एवं एक मोबाइल भी पुलिस ने बरामद कर ली है। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि बरामद मोटरसाइकिल एवं मोबाइल सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव के फुचो सिंह के पुत्र चिक्कू कुमार की है। पुलिस ने उसके यहां छापेमारी की लेकिन वह फरार मिला। इसी मामले में पुलिस ने बड़हिया के लक्ष्मीपुर पंचायत अंतर्गत आदर्श लक्ष्मीपुर गांव के कुख्यात मंटू यादव के घर में गुरुवार की रात छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर मंटू यादव फरार हो गया। वहीं उसके घर से पुलिस को एक कट्टा तथा दो कारतूस बरामद हुआ है। हालांकि दर्ज केस में इसे नामजद नहीं किया गया था। इसे अप्राथमिकी आरोपित बनाए जाने की की बात कही गई है।

---

कातिब लूट घटना में चार के विरुद्ध केस दर्ज

कातिब राम शंकर रमण के लिखित बयान पर पुलिस ने चार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इसमें नंदपुर गांव के सुनील सिंह के पुत्र अमरेश कुमार, फुचो महतो के पुत्र चिक्कू कुमार, बेगूसराय के शाम्हो थाना क्षेत्र के सोनवर्षा के रहने वाले व वर्तमान में कटेहर में रह रहे रामेश्वर यादव के पुत्र महेश यादव एवं पीरी बाजार थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव के विपिन यादव को नामजद किया गया है। आवेदन में राम शंकर रमण ने बताया की मैं अवर निबंधन कार्यालय, सूर्यगढ़ा मुंशी का काम करता हूं। मेरा स्टाप मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के भिड़हा गांव के विभूति भूषण ने एक बीघा 5 कट्ठा जमीन बिक्री की रजिस्ट्री सूर्यगढ़ा निबंधन कार्यालय में किया। उसने छह लाख 70 हजार राशि मुझे दी थी। तीन लाख 40 हजार रुपये अपना भी था। उक्त राशि लेकर बाइक से अपना घर घोघी जाने लगे। इसी दौरान विपिन यादव ने रोक लिया। बोला कि सभी काम करने के बाद में जाना। उसके बाद 4:30 बजे उक्त राशि को बैग में रखकर अपने भांजा रणवीर कुमार एवं रंजन कुमार के साथ मोटर साइकिल से घर जाने लगा। तीनमुहनी से 500 मीटर अंदर पथरिया सड़क पर दो मोटर साइकिल पर सवार चार अपराधियों ने ने उनके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया। विपिन यादव ने रुकने का इशारा किया जबकि चिक्कू कुमार ने आंख में मिर्च का पाउडर डाल दिया तथा मारपीट कर बैग लूट लिया। बैग में उक्त् राशि के अलावा पेन कार्ड, ड्राइविग लाइसेंस, केवाला व अन्य कागजात तथा एक मोबाइल था। भाग रहे अपराधियों का एक मोबाइल वहीं गिर गया जिसे बरामद करके पुलिस को दिया।

chat bot
आपका साथी