दर्द से कराहती रही प्रसूता, अस्पताल से निकल गई महिला चिकित्सक

लखीसराय। जिलाधिकारी एवं विभागीय पदाधिकारी के बार-बार निर्देश देने के बावजूद सदर अस्पताल में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 07:46 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 07:46 PM (IST)
दर्द से कराहती रही प्रसूता, अस्पताल से निकल गई महिला चिकित्सक
दर्द से कराहती रही प्रसूता, अस्पताल से निकल गई महिला चिकित्सक

लखीसराय। जिलाधिकारी एवं विभागीय पदाधिकारी के बार-बार निर्देश देने के बावजूद सदर अस्पताल में चिकित्सकों की मनमानी जारी है। शुक्रवार को भी एक प्रसूता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। सदर अस्पताल में दर्द से कराहती एक प्रसव पीड़िता को छोड़कर महिला चिकित्सक ने उसका इलाज नहीं किया और ड्यूटी खत्म होने से पहले अस्पताल से चली गई। शुक्रवार की दोपहर 12:00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी से गंभीर स्थिति में रेफर होकर प्रसव कराने सेठना के विपिन कुमार की 20 वर्षीय पत्नी अनिशा भारती सदर अस्पताल पहुंची। यहां वह तीन घंटे तक दर्द से कराहती रही परंतु ड्यूटी पर मौजूद महिला चिकित्सक ज्योत्सना अपनी रोस्टर ड्यूटी पूरी करके चलते बनी। सिविल सर्जन डा. डीके चौधरी तक जब शिकायत पहुंची तो उन्होंने इस पर संज्ञान लिया। उनके एवं सदर अस्पताल के प्रबंधक नंद किशोर भारती के कहने के बाद भी वह प्रसव पीड़िता का इलाज करने के बजाए दिन के एक बजे ही अस्पताल से निकलकर चली गई। इसके बाद ड्यूटी पर मौजूद ए-ग्रेड नर्स अपर्णा सिन्हा, अंजू कुमारी एवं शकुंतला देवी ने प्रसव कराने का प्रयास किया परंतु सफलता नहीं मिली। इसके बाद दिन के दो बजे ड्यूटी पर आई ए-ग्रेड नर्स प्रतिमा कुमारी एवं आभा कुमारी के प्रयास से 3:25 मिनट पर सुरक्षित प्रसव कराया जा सका। अनिशा भारती ने पहली संतान के रूप में लड़का को जन्म दिया। शुक्रवार को उसे सीएचसी हलसी से रेफर किया गया था। इधर सिविल सर्जन डा. डीके चौधरी ने कहा ड्यूटी में लापरवाही बरतने एवं स्वेच्छारिता को लेकर डा. ज्योत्सना से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं रहने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी