गांधी जयंती के दिन फिर से चलेगा कोरोना टीकाकरण महाभियान

लखीसराय। कोरोना से बचाव के लिए 18 वर्ष से अधिक उम्र के शत-प्रतिशत लोगों को टीका लगाने को ल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 06:38 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 06:38 PM (IST)
गांधी जयंती के दिन फिर से चलेगा कोरोना टीकाकरण महाभियान
गांधी जयंती के दिन फिर से चलेगा कोरोना टीकाकरण महाभियान

लखीसराय। कोरोना से बचाव के लिए 18 वर्ष से अधिक उम्र के शत-प्रतिशत लोगों को टीका लगाने को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने योजना तैयार कर ली है। इसको लेकर सदर अस्पताल सहित जिले के सभी पीएचसी अंतर्गत चिह्नित जगहों पर प्रतिदिन कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। इसके अलावा समय-समय पर कोरोना टीकाकरण महाभियान चलाया जा रहा है। अब आगामी दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर एक बार पुन: जिले में कोरोना टीकाकरण महाभियान चलाया जाएगा। इसकी सफलता को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। जिलाधिकारी ने लोगों को जागरूक करने को लेकर कोरोना टीकाकरण महाभियान के पूर्व प्रेस कान्फ्रेंस करने का निर्देश जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को दिया है।

---

लक्ष्य से काफी कम है उपलब्धि

जिले में कोरोना का टीका लगाने के निर्धारित लक्ष्य नौ लाख 94 हजार 141 के विरुद्ध अबतक चार लाख 64 हजार 850 लोगों को टीका लगाया जा सका है। इसमें प्रथम डोज के टीकाकरण के निर्धारित लक्ष्य सात लाख 66 हजार 764 के विरुद्ध तीन लाख 94 हजार 760 लोगों को एवं दूसरे डोज के निर्धारित लक्ष्य दो लाख 36 हजार 973 के विरुद्ध एक लाख 10 हजार 935 लोगों को टीका लगाया गया है। फ्रंट लाइन वर्कर एवं हेल्थ केयर वर्कर कोरोना का टीका लगवाने के प्रति सबसे सजग नजर आए। यही कारण है कि प्रथम डोज के निर्धारित लक्ष्य का 118 फीसद एवं द्वितीय डोज के निर्धारित लक्ष्य के 84 फीसद फ्रंट लाइन वर्कर ने अबतक कोरोना का टीका लगवाया है। जबकि प्रथम डोज के निर्धारित लक्ष्य 106 फीसद एवं द्वितीय डोज के निर्धारित लक्ष्य के 84 फीसद हेल्थ केयर वर्कर ने टीका लगवाया है।

----

कोटिवार टीका लगवाने का निर्धारित लक्ष्य व उपलब्धि हेल्थ केयर वर्कर पहला डोज का निर्धारित लक्ष्य - 4,625

उपलब्धि - 4,919 उपलब्धि फीसद - 106

दूसरा डोज का निर्धारित लक्ष्य - 4,919 उपलब्धि - 4,112

उपलब्धि फीसद - 84

---

फ्रंट लाइन वर्कर

पहला डोज का निर्धारित लक्ष्य - 3,399

उपलब्धि - 4,022 उपलब्धि फीसद - 118

दूसरा डोज का निर्धारित लक्ष्य - 4,022 उपलब्धि - 3,381

उपलब्धि फीसद - 84 ---

18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए पहला डोज का निर्धारित लक्ष्य - 4,61,323

उपलब्धि - 2,30,177 उपलब्धि फीसद - 50

--- 45 वर्ष से 60 वर्ष के लोगों के लिए

पहला डोज का निर्धारित लक्ष्य - 2,29,949 उपलब्धि - 93,698

उपलब्धि फीसद - 41 ---

दूसरा डोज का निर्धारित लक्ष्य - 2,29,949 उपलब्धि - 20,950

उपलब्धि फीसद - नौ ----

18 वर्ष से अधिक उम्र के शत-प्रतिशत लोगों को कोरोना का टीका लगाने को लेकर योजना तैयार कर ली गई है। इसको लेकर गांधी जयंती के अवसर पर दो अक्टूबर को पुन: कोरोना टीकाकरण महाभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर लोगों को जागरूक करने को लेकर प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है।

डा. अशोक कुमार भारती, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, लखीसराय

chat bot
आपका साथी