अहमदाबाद-बरौनी ट्रेन को भागलपुर तक चलाने की कवायद

लखीसराय। क्षेत्र के विकास को लेकर सदा गंभीर रहने वाले पूर्व जिला पार्षद सह नागरिक उड्डयन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 08:46 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 08:46 PM (IST)
अहमदाबाद-बरौनी ट्रेन को भागलपुर तक चलाने की कवायद
अहमदाबाद-बरौनी ट्रेन को भागलपुर तक चलाने की कवायद

लखीसराय। क्षेत्र के विकास को लेकर सदा गंभीर रहने वाले पूर्व जिला पार्षद सह नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सदस्य आशुतोष कुमार ने बुधवार की शाम नई दिल्ली स्थित रेल भवन में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद भी साथ थे। आशुतोष कुमार ने क्षेत्रीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के संसदीय क्षेत्र मुंगेर में रेलवे के विकास और विस्तार को लेकर उनके संदेश से रेल मंत्री को अवगत कराया। संसदीय क्षेत्र में स्पेशल के रूप चल रही विभिन्न ट्रेनों का ठहराव पूर्व की भांति विभिन्न स्टेशनों पर देने के साथ-साथ अभयपुर में भी सभी ट्रेनों का ठहराव पूर्व की तरह दिए जाने की मांग की। रेलमंत्री के साथ अनौपचारिक बैठक में अहमदाबाद से बरौनी तक चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का मार्ग विस्तार भाया किऊल-जमालपुर होते हुए भागलपुर तर करने को लेकर चर्चा हुई। बताया गया कि वर्तमान में यह ट्रेन अहमदाबाद से आने के बाद बरौनी जंक्शन पर 24 घंटे तक खड़ी रहती है। ऐसे में इस ट्रेन के मार्ग विस्तार करने से किऊल-भागलपुर रेलखंड के यात्रियों को सुविधा होगी। रेल मंत्री ने इस पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मार्ग विस्तार की कवायद भी तुरंत शुरू कर दी। आशुतोष कुमार ने बताया कि गोड्डा-रांची 08604/03 ट्रेन का परिचालन अब 29 सितंबर से होगा। पूर्व में 26 सितंबर से इसके परिचालन का निर्णय लिया गया था। यह ट्रेन अब गोड्डा तक जाएगी। इस ट्रेन में एक प्रथम श्रेणी वातानुकूलित कोच लगाने का मंत्री ने आदेश दिया है। इसके अलावा जसीडीह-पुणे एक्स्प्रेस ट्रेन का परिचालन 27 सितंबर होगा जिसका ठहराव किऊल जंक्शन पर भी दिया गया है। इसके बाद यह ट्रेन गया जंक्शन पर रूकेगी। रेलमंत्री ने पूर्व रेलवे महाप्रबंधक को अक्टूबर में किऊल-जमालपुर रेलखंड का जायजा लेते हुए यात्री सुविधा का विस्तार करने का आदेश भी दिया है।

chat bot
आपका साथी