हलसी में कुल 1,007 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन, संवीक्षा शुरू

लखीसराय। हलसी प्रखंड में तीसरे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया बुधवार क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 06:24 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 06:24 PM (IST)
हलसी में कुल 1,007 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन, संवीक्षा शुरू
हलसी में कुल 1,007 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन, संवीक्षा शुरू

लखीसराय। हलसी प्रखंड में तीसरे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया बुधवार को पूरी कर ली गई है। गुरुवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा का कार्य शुरू किया गया है। 16 से 22 सितंबर तक नामांकन की प्रक्रिया चली। सात दिनों तक चले नामांकन कार्य में विभिन्न पदों पर 1,007 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। इसकी संवीक्षा के बाद नाम वापसी का समय अभ्यर्थियों को दिया जाएगा। दाखिल किए गए नामांकन पत्र के अनुसार हलसी प्रखंड की सभी दस पंचायतों में मुखिया पद पर 64, पंचायत समिति सदस्य पद पर 87, वार्ड सदस्य पद पर 583, ग्राम कचहरी सरपंच पद पर 47 एवं ग्राम कचहरी पंच पद पर 117 ने नामांकन किया है। जबकि जिला परिषद क्षेत्र संख्या 11 से अनुमंडल कार्यालय लखीसराय में कुल आठ महिला अभ्यर्थियों ने नामांकन कराया है। अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल किए गए नामांकन पत्र की संवीक्षा का कार्य गुरुवार से प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबेडकर भवन में शुरू कर दिया गया है। जबकि जिला परिषद के अभ्यर्थियों के नामांकन की संवीक्षा अनुमंडल कार्यालय में हो रही है।

---

पंचायतवार व पदवार नामांकन की संख्या

मुखिया पद भनपुरा - 06 धीरा - 05 बल्लोपुर - 08 सिरखिडी - 02 कैंदी - 08 प्रतापपुर - 04 हलसी - 06 मोहद्दीनगर - 07 गेरुआपुरसंडा - 11 साढ़माफ - 07 ---

सरपंच पद भनपुरा - 05 धीरा - 03 बल्लोपुर - 06 सिरखिडी - 03 कैंदी - 06 प्रतापपुर - 03 हलसी - 02 मोहद्दीनगर - 04 गेरुआपुरसंडा - 11 साढ़माफ - 04 ---

पंचायत समिति सदस्य पद भनपुरा - 03 धीरा - 09 बल्लोपुर - 05 सिरखिडी - 08 सिरखिडी - 04 कैंदी (6) - 02 कैंदी (7) - 07 प्रतापपुर - 06 हलसी (9) - 08 हलसी (10) - 05 मोहद्दीनगर - 07 गेरुआपुरसंडा (12) - 06 गेरुआ पुरसंडा (13) - 06 साढ़माफ (14) - 05 साढ़माफ (15) - 05

chat bot
आपका साथी