हलसी में अंतिम दिन 127 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नामांकन पर्चा

लखीसराय। हलसी प्रखंड की सभी दस पंचायतों में आठ अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 08:10 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 08:10 PM (IST)
हलसी में अंतिम दिन 127 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नामांकन पर्चा
हलसी में अंतिम दिन 127 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नामांकन पर्चा

लखीसराय। हलसी प्रखंड की सभी दस पंचायतों में आठ अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई। नामांकन के अंतिम दिन हलसी प्रखंड कार्यालय में भीड़ इतनी थी कि लोगों को जगह नहीं मिल रही थी। अंतिम दिन दस पंचायतों में विभिन्न पदों पर कुल 127 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। नामांकन के अंतिम दिन धीरा एवं बल्लोपुर से नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों के समर्थकों की काफी संख्या में भीड़ थी। भीड़ में कुछ शरारती तत्वों ने 144 धारा का भी उल्लंघन किया। जबरन नामांकन परिसर में प्रवेश करके जिदाबाद आदि की नारे लगाने लगे। इस पर वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों ने भीड़ को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन नहीं माने। इस पर पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। लाठी चटकाते हुए वर्जित एरिया से भगाने निकले। बुधवार को नामांकन दाखिल करने वालों में मुखिया पद पर धीरा पंचायत से निवर्तमान मुखिया सदानंद सिंह, भनपुरा पंचायत से अक्षय कुमार पासवान, अशोक पासवान, बल्लोपुर पंचायत से अजय कुमार, राजाराम शर्मा, रंजय कुमार, पिटू कुमार, साढ़माफ पंचायत से नीलू प्रवीण ने मुखिया पद पर नामांकन का पर्चा दाखिल किया। प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य पद पर धीरा पंचायत से कौशल्या देवी, जयंती कुमारी, डेजी कुमारी, हलसी पंचायत से पूर्व प्रमुख संजय राम, बल्लोपुर पंचायत से वीरेंद्र कुमार एवं सिरखिडी पंचायत से संजय मोदी ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। ग्राम कचहरी सरपंच पद पर भनपुरा पंचायत से अखिलेश प्रसाद, धीरा से निवर्तमान सरपंच विनय सिंह, बल्लोपुर पंचायत से मनोरमा देवी, मनोज कुमार, ज्योति कुमारी, कैंदी पंचायत से अंजू कुमारी एवं गेरुआपुरसंडा पंचायत से मनोज कुमार ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में मुखिया के लिए आठ, सरपंच के लिए सात, पंचायत समिति सदस्य के लिए छह, वार्ड सदस्य के लिए 47 एवं पंच पद के लिए 59 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया।

chat bot
आपका साथी