आयुष्मान भारत योजना का उठाएं लाभ, पाएं नया जीवन : सीएस

लखीसराय। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गुरुवार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 08:01 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 08:01 PM (IST)
आयुष्मान भारत योजना का उठाएं लाभ, पाएं नया जीवन : सीएस
आयुष्मान भारत योजना का उठाएं लाभ, पाएं नया जीवन : सीएस

लखीसराय। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को पटना स्थित सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर में आयुष्मान भारत दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। उक्त समारोह में भाग लेने के लिए आयुष्मान भारतप्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर नया जीवन पाने वाले जिले के आठ लाभार्थियों को बुधवार को सिविल कार्यालय के समीप से पटना के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. डीके चौधरी ने जिले के आयुष्मान भारत -प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों से योजना का लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि कई ऐसे परिवार हैं जो असाध्य रोग होने की स्थिति में इलाज कराने में सक्षम नहीं हैं। सरकार ने ऐसे मरीजों के लिए आयुष्मान भारत -प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत देश के चुनिदा असपतालों में मुफ्त इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की है। असाध्य रोग से ग्रसित उक्त योजना के तहत देश के चुनिदा अस्पतालों में इलाज कराकर स्वस्थ होने वाले आठ लोगों को आयुष्मान भारत दिवस में भाग लेने के लिए पटना भेजा जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में भाग लेने वाले राज्य के विभिन्न जिले के लाभार्थी अनुभवों को साझा कर योजना का लाभ लेने के लिए अनय लाभुकों को प्रेरित करेंगे। आयुष्मान भारत दिवस समारोह में भाग लेने के लिए पटना जाने वाले लाभार्थियों में सूर्यगढ़ा प्रखंड के महेशपुर के नीरज कुमार, आदुपुर के नीरज कुमार, लखीसराय पनघरा के बजरंगी राम, पंजाबी मुहल्ला के विक्रम कुमार, प्रभातचौक की वंदना कुमारी, बड़हिया रामचरणटोला के शंभू कुमार, पाली की नेहा कुमारी एवं रामगढ़चौक के कामेश्वर मांझी शामिल हैं। उक्त लोगों के साथ आयुष्मान भारत योजना के जिला कार्यक्रम समनवयक मुकेश कुमार, जिला आइटी प्रबंधक धीरज कुमार के अलावा लाभार्थियों के एक-एक स्वजन भी समारोह में भाग लेने पटना गए हैं। सभी लोगों के आने-जाने, खाने एवं रहने की व्यवस्था सरकारी स्तर पर होगी।

chat bot
आपका साथी