ट्रेन ठहराव एवं यात्री सुविधा को लेकर डीआरएम से मिले रेल संघर्ष समिति के लोग

लखीसराय। बड़हिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव एवं यात्री सुविधा बहाल करने को लेकर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 07:01 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 07:01 PM (IST)
ट्रेन ठहराव एवं यात्री सुविधा को लेकर डीआरएम से मिले रेल संघर्ष समिति के लोग
ट्रेन ठहराव एवं यात्री सुविधा को लेकर डीआरएम से मिले रेल संघर्ष समिति के लोग

लखीसराय। बड़हिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव एवं यात्री सुविधा बहाल करने को लेकर रेल संघर्ष समिति के सदस्यों ने मंगलवार को रेल मंडल प्रबंधक दानापुर मंडल से मिलकर आवेदन दिया। दिए गए आवेदन में कहा है कि हावड़ा दिल्ली रेल रूट में बड़हिया एक महत्वपूर्ण स्टेशन है। इस स्टेशन से रेल को सालाना लाखों रुपये का राजस्व प्राप्त होता है लेकिन स्टेशन पर सुविधा के नाम पर पुराने जमाने का ही शेड है। इससे बरसात के दिनों में पानी टपकता है। शौचालय रख रखाव के अभाव में बेकार पड़ा है। वहीं ट्रेन में आरक्षित टिकट के बारे में कहा कि अकस्मात बीमार हो जाने पर डाक्टर के यहां पटना जाने में परेशानी होती है। इसलिए ट्रेनों में आरक्षित टिकट के अलावा काउंटर से हर दिन टिकट काटने कि व्यवस्था हो। कोरोना काल के पूर्व बड़हिया स्टेशन पर कुल 33 जोड़ी ट्रेन का ठहराव होता था। वर्तमान में 22 जोडी ट्रेन का संचालन हो रहा था जिसमें बड़हिया में मात्र नौ जोड़ी ट्रेन ठहरती थी। शेष 13 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव बड़हिया में नहीं दिया गया। आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने 25 जुलाई को आंदोलन किया था। इसपर दानापुर के एडीआरएम एवं सीनियर डीसीएम ने आंदोलनकारियों से वार्ता कर पांच जोड़ी ट्रेनों का ठहराव पांच अगस्त को दिया। शेष आठ जोड़ी ट्रेनों का ठहराव अगस्त के अंत तक कर देने का वायदा किया था लेकिन अगस्त समाप्त हो जाने के बाद भी उक्त ट्रेनों का ठहराव नहीं हो सका। रेल संघर्ष समिति के सदस्यों ने डीआरएम से शेष बचे सभी ट्रेनों का बड़हिया स्टेशन पर ठहराव देने का अनुरोध किया है।

chat bot
आपका साथी