सदर अस्पताल में मलेरिया किट नहीं रहने पर मरीजों ने किया हंगामा

लखीसराय। सदर अस्पताल के पैथोलाजी में मलेरिया की जांच नहीं किए जाने को लेकर मरीजों ने मंगल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 07:58 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 07:58 PM (IST)
सदर अस्पताल में मलेरिया किट नहीं रहने पर मरीजों ने किया हंगामा
सदर अस्पताल में मलेरिया किट नहीं रहने पर मरीजों ने किया हंगामा

लखीसराय। सदर अस्पताल के पैथोलाजी में मलेरिया की जांच नहीं किए जाने को लेकर मरीजों ने मंगलवार को हंगामा किया। इसके बाद मरीजों ने लैब टेक्नीशियन को पैथोलाजी से जबरन निकालकर काम-काज ठप कर दिया। जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा. बिपिन कुमार एवं प्रबंधक नंद किशोर भारती ने पहुंचकर आक्रोशित मरीजों को समझाकर करीब दो घंटे बाद पैथोलाजी में जांच कार्य शुरू कराया। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक एवं प्रबंधक ने मरीजों को जल्दी ही मलेरिया किट की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को बुखार से पीड़ित दर्जनों मरीज इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचे। चिकित्सक ने कुछ मरीजों को मलेरिया की जांच कराने की सलाह दी। जांच कराने पैथोलाजी पहुंचने पर ड्यूटी पर मौजूद लैब टेक्नीशियन प्रकाश पासवान ने मलेरिया किट नहीं रहने के कारण जांच करने में असमर्थता जताई। इसके बाद मरीज आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे। मरीजों ने लैब टेक्नीशियन को पैथोलाजी से जबरन निकालकर सभी प्रकार की जांच को बंद करा दिया। इसके बाद अस्पताल में तैनात सुरक्षा कर्मी जांच के लिए जमा किए गए रजिस्ट्रेशन पर्ची संबंधित मरीज को वापस देने लगे। इस कारण करीब दो घंटे से पंक्ति में खड़े मरीज आक्रोशित हो गए। मरीजों के गुस्सा को देखते हुए सुरक्षाकर्मी लैब का दरवाजा बंद करके वहां से भाग गया। ज्ञात हो कि 21 तारीख होने के कारण प्रधानमंत्री मातृत्व शिशु सुरक्षा को लेकर प्रसव पीड़िता की जांच के कारण मंगलवार को महिला मरीजों की काफी भीड़ थी। बालगुदार के मु. इरशाद की पत्नी नाजिया प्रवीण, नया बाजार वार्ड संख्या 25 के विकास कुमार की पत्नी मधु साहू, सदर प्रखंड के रामनगर के मनीष कुमार की पत्नी काजल कुमारी, नगर परिषद क्षेत्र की वार्ड संख्या 12 के सुनीता देवी एवं बड़हिया प्रखंड के खुटहा गांव के देवकी सिंह की पत्नी कुसुम देवी सहित दर्जनों महिलाओं ने बताया कि करीब दो घंटे तक डाक्टर से परामर्श लेने के बाद लैब के बाहर जांच के लिए पंक्ति में खड़ा रहना पड़ा।

chat bot
आपका साथी