150 अभ्यर्थियों ने कटाया एनआर, गलत नाम लिख रहे कर्मी, बढ़ेगी परेशानी

लखीसराय। चानन प्रखंड की सभी 10 पंचायतों में आगामी 24 अक्टूबर को पांचवें चरण के चुनाव में मतद

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 07:56 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 07:56 PM (IST)
150 अभ्यर्थियों ने कटाया एनआर, गलत नाम लिख रहे कर्मी, बढ़ेगी परेशानी
150 अभ्यर्थियों ने कटाया एनआर, गलत नाम लिख रहे कर्मी, बढ़ेगी परेशानी

लखीसराय। चानन प्रखंड की सभी 10 पंचायतों में आगामी 24 अक्टूबर को पांचवें चरण के चुनाव में मतदान होगा। मतदान से पहले नामांकन की प्रक्रिया 30 सितंबर से छह अक्टूबर तक होगी। अभी इसकी तैयारी की जा रही है। फिलहाल नामांकन से पहले चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी एनआर रसीद कटा रहे हैं। इसी रसीद के आधार पर आगे वे नामांकन का पर्चा दाखिल कर सकेंगे। पांचवें दिन मंगलवार को कुल 150 अभ्यर्थियों ने नामांकन के लिए एनआर रसीद कटाया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार की सख्ती का असर चानन प्रखंड में नहीं दिख रहा है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में ऐसी लापरवाही के बीच प्रशासनिक चुनावी तैयारी से आगे मुश्किलें बढ़ सकती है। प्रखंड कार्यालय में एनआर रसीद कटाने के मामले में व्यापक धांधली की बात सामने आई है। एक दिन पूर्व निर्धारित राशि से अधिक रुपये लेने के मामले की अभी जांच भी शुरू नहीं हुई कि सोमवार को गलत नाम से एनआर रसीद अभ्यर्थियों को थमाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि रुपये के लालच में कुछ कर्मी जानबूझकर ऐसी हरकत कर रहे हैं ताकि गलत नाम के आधार पर आगे नामांकन में बाधा उत्पन्न हो। ऐसा काम उस क्षेत्र के दूसरे प्रत्याशी के मेल में आकर कर्मी कर रहे हैं। आश्चर्य की बात है कि जिनके जिम्मे प्रखंड चुनाव की पूरी बागडोर है वे इससे अनजान हैं। मंगलवार को पदवार एनआर रसीद कटने कि विस्तृत जानकारी बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी के पास नहीं थी। सोमवार को कुंदर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पद के लिए आरती कुमारी की एनआर रसीद पर वहां मौजूद कर्मी ने आरती देवी लिख दिया। कम पढ़-लिखे अभ्यर्थी इस चालबाजी से अनजान हैं। अभ्यर्थी ने मंगलवार को इसकी शिकायत बीडीओ से की। इसके बाद बीडीओ विनोद कुमार सिंह ने एनआर काट रहे कर्मी से आरती देवी के स्थान पर आरती कुमारी करके सुधार कराया। बीडीओ विनोद कुमार सिंह ने तर्क दिया कि यह मामूली चूक थी जिसे सुधार दिया गया है। जबकि यह भूल मामूली नहीं मानी जाएगी। थोड़ी सी चूक में इच्छुक अभ्यर्थी चुनाव लड़ने से वंचित रह सकते हैं।

chat bot
आपका साथी