सेवानिवृत्त बीएसएफ जवान की पत्नी ने पति व बेटे के लिए मांगा न्याय

लखीसराय। पीरी बाजार क्षेत्र के मसुदन के सेवानिवृत्त सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान गोपालजी की

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 06:32 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 06:32 PM (IST)
सेवानिवृत्त बीएसएफ जवान की पत्नी ने पति व बेटे के लिए मांगा न्याय
सेवानिवृत्त बीएसएफ जवान की पत्नी ने पति व बेटे के लिए मांगा न्याय

लखीसराय। पीरी बाजार क्षेत्र के मसुदन के सेवानिवृत्त सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान गोपालजी की पत्नी अनोखा देवी ने सूर्यगढ़ा के पुलिस इंस्पेक्टर कपिलदेव प्रसाद से मिलकर अपने पति एवं पुत्र को झूठे आरोप से मुक्त करने की गुहार लगाते हुए उन्हें मनगढ़ंत घटना में फंसाने की शिकायत की है। इसी महीने की 13 तारीख को गोपालजी के भाई विभाष सिंह के पुत्र सोनू कुमार की पत्नी ब्यूटी कुमारी ने गोपालजी के पुत्र भरतजी पर छेड़छाड़ एवं गोपालजी पर अपने एवं अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।

अनोखा देवी ने बताया है कि सोनू कुमार एवं ब्यूटी कुमारी के बीच अक्सर किसी न किसी बात को लेकर मारपीट होते रहती है। घटना वाले दिन भी बैंक से पैसे निकालने को लेकर दोनों के बीच मारपीट हुई थी। उसी दौरान ब्यूटी घायल हो गई थी। उसका इलाज ग्रामीण चिकित्सक से कराया गया था। उसी दिन शाम को अनोखा देवी का बेटा परीक्षा देकर पटना से लौटा। तभी विभाष सिंह एवं परिवार के अन्य सदस्यों ने हमला कर दिया। शोर सुनकर गोपाल जी वहां पहुंचे और अपने बेटे को किसी तरह बचाकर निकाले। लेकिन, इस घटना से पूर्व अपने पति की पिटाई से घायल ब्यूटी ने मारपीट में जख्मी होने का आरोप लगाकर झूठा केस कर दिया। विभाष सिंह एवं सोनू कुमार बनाए घर में हिस्सा नहीं देना चाहते हैं। साथ ही सेवानिवृत्त होने के बाद मिलने वाली राशि पर भी उनकी नजर है। आवेदन की प्रतिलिपि लखीसराय के एसपी एवं बिहार के डीजीपी को भी दी गई है।

chat bot
आपका साथी