बोकारो से बेगूसराय जा रही शराब की खेप जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

लखीसराय। लखीसराय-जमुई मार्ग पर मंगलवार की रात तेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत नोनगढ़ चेक पोस्ट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 08:08 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 08:08 PM (IST)
बोकारो से बेगूसराय जा रही शराब की खेप जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार
बोकारो से बेगूसराय जा रही शराब की खेप जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

लखीसराय। लखीसराय-जमुई मार्ग पर मंगलवार की रात तेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत नोनगढ़ चेक पोस्ट पर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार के साथ एसआइ सुरेंद्र कुमार पासवान एवं बिदेश्वरी यादव ने सघन तरीके से वाहनों की जांच की। इस दौरान दो वाहनों से कुल 65 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई। इस दौरान जेएच-09-एजे-1700 नंबर के मालवाहक पिकअप वैन की जांच के क्रम में 24 कार्टन शराब पकड़ी गई। वैन में आलू का पैकेट रखा था और ऊपर तिरपाल से ढका हुआ था। आलू का पैकेट हटाने पर उसके नीचे से 24 कार्टून विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब बरामद हुई। पिकअप वैन के चालक एवं उपचालक झारखंड के बोकारो जिला के राजबार शाह के पुत्र करण कुमार एवं आशुतोष प्रसाद साह के पुत्र अजय कुमार साह को गिरफ्तार कर लिया गया। वे लोग झारखंड के बोकारो से बिहार के बेगूसराय शराब लेकर डिलीवर करने जा रहा था। इसके एक घंटे बाद बीआर-09जेए-7817 मारुति कंपनी के मालवाहक को रोककर तलाशी ली गई जिसमें 41 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुई। चालक बेगूसराय जिला के सहदेव साह के पुत्र श्रवण कुमार साह जमुई जिले के सोनो बाजार से शराब लेकर लखीसराय जिला में डिलीवर करने आ रहा था। जब्त कार्टन से कुल 984 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई। बुधवार को लखीसराय के एसडीपीओ रंजन कुमार ने थानाध्यक्ष संजीव कुमार की उपस्थिति में प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव से पहले अवैध शराब एवं अवैध हथियार के खिलाफ पुलिस की ओर से वाहनों की सघन जांच की जा रही है। दोनों गाड़ी के चालक एवं उप चालक सहित तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी