आज से 21 तक बच्चों को दी जाएगी एल्वेंडाजोल की खुराक

लखीसराय। स्थानीय बीआरसी भवन में शुक्रवार को बड़हिया शिक्षांचल के सभी प्रारंभिक विद्यालयों के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 06:56 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 06:56 PM (IST)
आज से 21 तक बच्चों को दी जाएगी एल्वेंडाजोल की खुराक
आज से 21 तक बच्चों को दी जाएगी एल्वेंडाजोल की खुराक

लखीसराय। स्थानीय बीआरसी भवन में शुक्रवार को बड़हिया शिक्षांचल के सभी प्रारंभिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं प्रधान शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन हुआ। अध्यक्षता बीइओ विनोद कुमार साह ने की। बैठक में रेफरल अस्पताल बड़हिया के डाक्टर प्रभात रंजन ने कहा कि जिला स्वास्थ्य समिति लखीसराय के निर्देशानुसार कृमि मुक्त दिवस मनाया जाना है। इसके तहत सभी विद्यालय के बच्चों को 16 से 21 सितंबर के बीच कृमि नाशक दवा एल्वेंडाजोल की दवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि नंगे पांव चलने, बिना हाथ धोए खाना खाने, फल सब्जी को बिना धोए खाने से पेट में कीड़ा एवं कुपोषण आदि बीमारी होती है। इससे बचने के लिए बच्चों को एल्वेंडाजोल की खुराक दी जाती है। नाश्ता के बाद छह वर्ष से लेकर 19 वर्ष के स्वस्थ बच्चों को एक टेबलेट देनी है। कोई बच्चा अगर किसी बीमारी का दवा ले रहा है तो उसे यह दवा नहीं देनी है। अगर एल्वेंडाजोल दवा खाने के बाद बच्चे को उल्टी, पेट दर्द, चक्कर आदि की शिकायत आती है तो घबराना नहीं है। कुछ देर में यह अपने आप ठीक हो जाएगा। अगर समस्या बढ़ जाए तो बच्चों को निकट के स्वास्थ्य केंद्र ले जाएं। सभी प्रधानाध्यापकों को विद्यालय के बच्चों की संख्या के अनुसार रेफरल अस्पताल से एल्वेंडाजोल की दवा उपलब्ध कराई गई। बीइओ विनोद कुमार साह ने प्रखंड एवं नगर क्षेत्र के तमाम शिक्षकों को ईमानदारी पूर्वक विद्यालय तय समय पर पहुंचने एवं तय समय से छोड़ने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि समय के महत्व को समझते हुए बच्चों को विद्यालय से जोड़ें। पंचायत चुनाव को लेकर सभी विद्यालय में मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। इसलिए विद्यालय की अद्यतन स्थिति बैठक में ही उपलब्ध कराई गई। शिक्षकों की समस्या पर उन्होंने कहा कि हमलोग सरकार के कर्मी हैं। सरकार के आदेश और जिम्मेवारी को निर्वहन करना है। प्रखंड मध्याह्न भोजन बीआरपी पूनम प्रियंवदा ने प्रधानाध्यापकों को वीएसएस का खाता एचडीएफसी बैंक लखीसराय में खुलवाने का निर्देश दिया और खाता खुलवाने के लिए फार्म उपलब्ध कराया। इस मौके पर बीआरपी दिलीप कुमार, मनीष कुमार, प्रधानाध्यापक मृत्युंजय कुमार, रामविलास कुमार, योगेंद्र प्रसाद, मनोज कुमार, नवीन कुमार, संजीत कुमार, अजित कुमार, प्रमोद पांडेय, कृष्णा कुमारी, रामशंकर कुमार, शिवशंकर कुमार, मुन्नी कुमारी सहित कई प्रधानाध्यापक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी