राष्ट्र के नवनिर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका : डीपीओ

लखीसराय। सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जयंती वर्ष को शिक्षक पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। बुधवार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 06:49 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 07:18 PM (IST)
राष्ट्र के नवनिर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका : डीपीओ
राष्ट्र के नवनिर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका : डीपीओ

लखीसराय। सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जयंती वर्ष को शिक्षक पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। बुधवार को जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान लखीसराय में शिक्षक पर्व पखवाड़ा के तहत विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी गोपाल कृष्ण एवं सभी व्याख्याताओं ने सबसे पहले डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के सामने माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया। इसके बाद दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया। डायट के प्रशिक्षु शिक्षकों ने पुष्प गुच्छ देकर डीपीओ का स्वागत किया। प्राचार्य गोपाल कृष्ण ने कहा कि समाज एवं राष्ट्र के नवनिर्माण में शिक्षक की अहम भूमिका है। शिक्षा के अभाव में समाज के कुछ वर्ग हाशिये पर चले गए हैं। हम सभी शिक्षकों का पावन एवं पुनीत कर्तव्य है कि उन सभी वंचित वर्गों को शिक्षा की एक समान धारा में लाने के लिए अपना पूर्ण योगदान दें। उन्होंने प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी शिक्षकों का भरपूर सहयोग प्राप्त कर पूरी मेहनत से अध्यापन कार्य करें। आयोजित कार्यक्रम में प्रथम वर्ष की छात्रा श्वेता सहाय ने नन्हे से कदम लेकर आई पहली बार.. कविता का पाठ किया। छात्रा मौसम कुमारी, रानी कुमारी एवं नेहा कुमारी ने स्वागत गीत पेश की। छात्रा श्रुति कुमारी ने गणेश वंदना पर भाव नृत्य प्रस्तुत किया। प्रशिक्षु छात्र अमित एवं अंटू कुमार, कृष्णमोहन, निखिल, गायत्री, कोमल जहांगीर, विकास, बाबी एवं सुरेश ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन की रंगोली बनाई। इसके अलावा डायट परिसर को रंगोली बनाकर सजाया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षु छात्र अमित कुमार, मोनी कुमारी एवं अंकित कुमार ने किया। कार्यक्रम समन्वयक प्रथम वर्ष के प्रशिक्षु शिक्षक अंकित राज एवं शुभम कुमार थे। इस अवसर पर सहायक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी उमा पासवान, जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान के व्याख्याता पवन कुमार, डा. प्रवीण कुमार सिंह, विश्वजीत सिंह, डा. वंदना कुमारी, स्मृति राज, मु. वाशिक, राजेश कुमार मधुमिता एवं सभी शिक्षणेतर कर्मचारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी