ट्रक पर सीमेंट के नीचे छिपाकर दरभंगा जा रही 483 कार्टन विदेशी शराब जब्त

लखीसराय। बड़हिया थाना की पुलिस ने शनिवार की देर रात शराब की एक बड़ी खेफ पकड़ी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Sep 2021 07:44 PM (IST) Updated:Sun, 05 Sep 2021 07:44 PM (IST)
ट्रक पर सीमेंट के नीचे छिपाकर दरभंगा जा रही 483 कार्टन विदेशी शराब जब्त
ट्रक पर सीमेंट के नीचे छिपाकर दरभंगा जा रही 483 कार्टन विदेशी शराब जब्त

लखीसराय। बड़हिया थाना की पुलिस ने शनिवार की देर रात शराब की एक बड़ी खेफ पकड़ी है। ट्रक (बीआर-30जीए-2233) पर तिरपाल से ढक कर सीमेंट की आड़ में शराब की तस्करी की जा रही थी। जांच में रिच एन रेर कंपनी की 483 कार्टन विदेशी शराब मिली जिसे बोकारो से दरभंगा ले जाया जा रहा था। पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए उसके चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है। लखीसराय के एसपी सुशील कुमार ने रविवार को बड़हिया थाना परिसर में पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार देर रात को मद्य निषेध इकाई बिहार पटना से मिली सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए बड़हिया थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने स्थानीय चौधरी मार्केट के समीप उक्त ट्रक को रोका। पुलिस ने जब सघनता से जांच की और तिरपाल हटाई तो सिर्फ सीमेंट के बोरे दिख रहे थे। बावजूद पुलिस ने हार नहीं मानी और जांच जारी रखी। करीब दो सौ बोरा सीमेंट के नीचे से कार्टन बरामद होने लगी। ट्रक को कब्जे में करके रिच एन रेर कंपनी के 483 कार्टन उतारे गए। उसमें 15,945 बोतल में 4280.40 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। मुजफ्फरपुर जिला के कुढ़नी थाना के बसौढ़ी गांव के लालो राय के पुत्र ट्रक चालक मुकेश राय एवं रूपलाल पासवान के पुत्र उपचालक रोहित पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान ट्रक चालक ने बताया कि ट्रक मुजफ्फरपुर के रोहित कुमार का है। झारखंड निर्मित विदेशी शराब बोकारो से लोड करके वह दरभंगा पहुंचाने जा रहा था। चालक के अनुसार उक्त शराब लोड ट्रक को बोकारो से दरभंगा पहुंचाने के लिए मुजफ्फरपुर का मास्टर माइंड संजय राज से 50 हजार में सौदा हुआ था। वह फिलहाल जेल में बंद है। ट्रक के दरभंगा पहुंचने पर उसे उक्त राशि मिलती। एसपी ने बताया कि ट्रक चालक मुकेश राय का भी आपराधिक इतिहास है। 2017 में जहानाबाद जिला में ट्रक से शराब ले जाने के दौरान वहां की पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया था। उस केस में वह पांच माह तक जेल में बंद रहा था। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के लिखित आवेदन पर केस दर्ज किया गया है। चालक एवं उप चालक को जेल भेज दिया गया है। इस मौके पर एसडीपीओ रंजन कुमार, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, टीम में शामिल एसआइ रंजन कुमार, संजीत कुमार, राकेश कुमार, सत्येंद्र कुमार सिंह, रविद्र कुमार यादव, पीटीसी कृपाशंकर शुक्ला, टाइगर मोबाइल के जवान राजू कुमार एवं सोनू कुमार सहित कई जवान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी