चोरी मामले का हुआ पर्दाफाश, दो चोर व एक स्वर्ण आभूषण व्यवसायी गिरफ्तार

लखीसराय। माणिकपुर ओपी क्षेत्र के मौलानगर में 18 दिन पूर्व लगभग 15 लाख की चोरी मामले का मंगलवा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Aug 2021 09:02 PM (IST) Updated:Tue, 31 Aug 2021 09:02 PM (IST)
चोरी मामले का हुआ पर्दाफाश, दो चोर व एक स्वर्ण आभूषण व्यवसायी गिरफ्तार
चोरी मामले का हुआ पर्दाफाश, दो चोर व एक स्वर्ण आभूषण व्यवसायी गिरफ्तार

लखीसराय। माणिकपुर ओपी क्षेत्र के मौलानगर में 18 दिन पूर्व लगभग 15 लाख की चोरी मामले का मंगलवार को पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इसमें संलिप्त दो चोर एवं चोरी की सामग्री खरीदने को लेकर एक स्वर्ण व्यवसायी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोर मौलानगर के अफजल के पुत्र मासूम, इकबाल के पुत्र सूरज उर्फ तबरेज है जबकि आभूषण खरीदार सूर्यगढ़ा बाजार के शिव ज्वेलर्स दुकान के प्रो. मिथिलेश कुमार वर्मा हैं। मौलानगर में बीते 13 अगस्त की रात जरीना यास्मीन के घर में चोरों ने लाकर खोलकर 220 ग्राम सोना के आभूषण, तीन विदेशी घड़ी, एक सैमसंग का मोबाइल चुरा लिया था। स्व. सैयद मुहम्मद उवैश की पत्नी जरीना यास्मीन ने माणिकपुर ओपी में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी का केस दर्ज कराया था। आवेदन में बताया कि घर के पश्चिमी दरवाजे पर वह सो रही थी। मेरे पुत्री के सिर के बगल में सैमसंग मोबाइल और लाकर की चाबी थी। अचानक चार बजे सुबह नमाज पढ़ने उठी तो पाया कि घर के सारे दरवाजे खुले हैं। लाकर के अंदर रखे स्वर्ण आभूषण के सारे डिब्बे खाली बिखरे थे तथा उससे आभूषण गायब था। सोने का कंगना एक जोड़ी 70 ग्राम, सोने का लाकेट 20 ग्राम, सोने का चेन 30 ग्राम, सोने का झुमका 35 ग्राम, सोने की बिजली 36 ग्राम, सोने का बाली झुमका सहित 22 ग्राम, सोने का चार अंगूठी 12 ग्राम, सोने का बेसर 21-25 ग्राम, नकद 56 हजार 500 तथा तीन विदेशी घड़ी गायब थी। इधर माणिकपुर ओपी अध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि सोने का झुमका, घड़ी व मोबाइल के अलावा अन्य सभी सामान बरामद करते हुए दोनों चोर और स्वर्ण व्यवसायी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी