बरसात में चानन की सड़कें चलने लायक नहीं, होती परेशानी

लखीसराय। किसी भी क्षेत्र के विकास का अंदाजा वहां के सड़कों से लगाया जाता है। जहां कि सड़क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Aug 2021 09:12 PM (IST) Updated:Thu, 19 Aug 2021 09:12 PM (IST)
बरसात में चानन की सड़कें चलने लायक नहीं, होती परेशानी
बरसात में चानन की सड़कें चलने लायक नहीं, होती परेशानी

लखीसराय। किसी भी क्षेत्र के विकास का अंदाजा वहां के सड़कों से लगाया जाता है। जहां कि सड़कों की हालत बद से भी बदतर हो वहां के विकास का अंदाजा खुद लगाया जा सकता है। इन दिनों चानन प्रखंड की सड़कें देखने लायक है। बरसात के मौसम में एक भी सड़कें ऐसी नहीं है जिस पर जल जमाव के कारण तालाब और पोखरें न बनी हुई हो। सड़कों पर जगह-जगह पर दो-दो फीट गहरे गड्ढे उग आए हैं। इसमें बारिश का पानी जमा होने से सड़क चलने लायक नहीं रह गई है। जबकि इन्हीं सब सड़कों से होकर हर दिन चानन के बीडीओ, सीओ, दो थाने क्रमश: चानन व किऊल के वाहनों का आना-जाना होता है। जिले के अधिकारी भी निरीक्षण के क्रम में आते हैं। इसके बावजूद उक्त सड़क की मरम्मत कराने की कोई योजना नहीं है। मालूम हो कि चानन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों को जोड़ने वाले ग्रामीण सड़कें भी निर्माण के साथ ही टूटकर बिखरने लगी है। ----

यह सड़क है अति जर्जर

- गोहरी गांव से शाहपुर, खुटुपार होते हुए वंशीपुर मुख्य सड़क तक।

- खडकुंआ मोड़ से बन्नूबगी गांव तक।

- बलहपुर मोड से खडकुंआ, बतसपुर गांव होते हुए धनबह गांव तक।

- बतसपुर गांव से गंगटिया घाट तक।

- मोहनपुर मोड़ से दाडीसीर गांव मोड़ तक।

- मननपुर बाजार से बट्टा रामपुर तक।

- मननपुर बाजार से संग्रामपुर गांव होते हुए एलकेवी नहर तक।

- रामपुर गांव से भलूई मुख्य सड़क तक।

- बन्नूबगीच वीयर चौक से बरारे होते हुए सिघौल तक।

---- चानन प्रखंड क्षेत्र की सड़क जर्जर है। इससे आवागमन में परेशानी होती है। जिलास्तरीय बैठक में इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी गई है। बरसात के बाद मरम्मत कराए जाने का आश्वासन दिया गया है।

विनोद कुमार सिंह, बीडीओ, चानन।

chat bot
आपका साथी