बड़हिया व सूर्यगढ़ा निकाय क्षेत्र में कोरोना टीकाकरण पूरा

लखीसराय। कोरोना की संभावित तीसरी लहर आने से पहले लखीसराय जिला में शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण कार्य पू

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Aug 2021 08:33 PM (IST) Updated:Thu, 19 Aug 2021 08:33 PM (IST)
बड़हिया व सूर्यगढ़ा निकाय क्षेत्र में कोरोना टीकाकरण पूरा
बड़हिया व सूर्यगढ़ा निकाय क्षेत्र में कोरोना टीकाकरण पूरा

लखीसराय। कोरोना की संभावित तीसरी लहर आने से पहले लखीसराय जिला में शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण कार्य पूरा करने का मिशन तेज रफ्तार पकड़ लिया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार नगर पंचायत बड़हिया और नगर परिषद सूर्यगढ़ा क्षेत्र में टीकाकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। नगर परिषद लखीसराय क्षेत्र में भी 96 फीसद टीकाकरण हो चुका है। शेष चार फीसद टीकाकरण के लिए कैंप लगाकर टीका दिया जा रहा है। इसकी जानकारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. अशोक कुमार भारती ने दी है। डीआइओ ने बताया कि बाढ़ के कारण बड़हिया, पिपरिया, लखीसराय और सूर्यगढ़ा प्रखंड में टीकाकरण कार्य प्रभावित हो रहा है। डीआइओ ने बताया कि बड़हिया नगर पंचायत और सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के सभी लोगों का शत-प्रतिशत टीकाकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अब ग्रामीण क्षेत्रों की विभिन्न पंचायतों में लोगों के शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीम नाव के सहारे गंगा नदी के बाढ़ से घिरे लोगों के बीच जाकर उनकी स्वास्थ्य जांच के साथ उन्हें कोरोना का टीका लगा रही है। ----

शहरी क्षेत्र में शत प्रतिशत टीकाकरण पर एक नजर

नगर पंचायत बड़हिया - कुल लक्ष्य 20,300, उपलब्धि 100 फीसद नगर परिषद सूर्यगढ़ा - कुल लक्ष्य 21,499, उपलब्धि 100 फीसद नगर परिषद लखीसराय में अबतक 57,088 ----

जिले में कोरोना टीकाकरण की अबतक की स्थिति

18 से 44 वर्ष के लोगों का कुल टीकाकरण लक्ष्य - 5,20,195 अबतक पहला डोज लेने वाले - 1,21,774 अबतक दूसरा डोज लेने वाले - 2,822 ----

45 से 59 वर्ष के लोगों का कुक टीकाकरण लक्ष्य - 2,29,949 अबतक पहला डोज लेने वाले - 52,314 अबतक दूसरा डोज लेने वाले - 11,675 ----

60 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण अबतक पहला डोज लेने बाले - 40714 अबतक दूसरा डोज लेने बाले- 13713 ----

फ्रंटलाइन वर्कर

प्रथम डोज लेने वाले - 3,494

दूसरा डोज लेने वाले - 2,319 ---

हेल्थ वर्कर

प्रथम डोज लेने वाले - 3,593

दूसरा डोज लेने वाले - 3,241 जिले में कोरोना टीका का कुल लक्ष्य - 6,92,000

जिले में अबतक हुआ टीकाकरण - 2,54,965

chat bot
आपका साथी