डीएम-एसपी पहुंचे दियारा, बाढ़ की स्थिति का लिया जायजा

लखीसराय। पिपरिया प्रखंड के दियारा क्षेत्र के इलाके में गंगा नदी का पानी तेजी से प्रवेश कर जान

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Aug 2021 07:39 PM (IST) Updated:Thu, 12 Aug 2021 07:39 PM (IST)
डीएम-एसपी पहुंचे दियारा, बाढ़ की स्थिति का लिया जायजा
डीएम-एसपी पहुंचे दियारा, बाढ़ की स्थिति का लिया जायजा

लखीसराय। पिपरिया प्रखंड के दियारा क्षेत्र के इलाके में गंगा नदी का पानी तेजी से प्रवेश कर जाने से बाद आई बाढ़ और हो रहे कटाव की सूचना पर गुरुवार की दोपहर डीएम संजय कुमार सिंह एवं एसपी सुशील कुमार पूरी प्रशासनिक टीम के साथ दियारा पहुंचे। उनके साथ डीडीसी अनिल कुमार, एसडीओ संजय कुमार, डीसीएलआर संजय कुमार, एसडीपीओ रंजन कुमार भी थे। रामचंद्रपुर गांव स्थित सुमन चौक के पास किऊल नदी की उफान से सुरक्षा तटबंध का तेजी से कटाव हो रहा है। इसका डीएम और एसपी ने जायजा लिया। डीएम ने पाया कि किऊल नदी में जिस रफ्तार से पानी बढ़ रहा है उसके हिसाब से सुमन चौक पर कटाव को रोकने के लिए लगाया गया सेंड बैग पर्याप्त नहीं है। डीएम ने वहीं से बाढ़ नियंत्रण डिवीजन भागलपुर के कार्यपालक अभियंता को फोन कर अविलंब सुमन चौक के पास कटाव रोकने के लिए और सेंड बैग लगाने का निर्देश दिया। दियारा के अन्य इलाके के बारे में पिपरिया के सीओ से जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष रामशंकर शर्मा ने डीएम से पिपरिया पंचायत के पथुआ, कन्हरपुर, डीह पिपरिया, बसौना, करारी पिपरिया आदि गांव के घरों में गंगा नदी का पानी प्रवेश कर जाने से वहां के लोगों के लिए सामुदायिक किचेन सहित अन्य सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। इस पर डीएम ने कहा कि दियारा क्षेत्र के जिस भी गांव के लोग पानी से बेघर हुए हैं उन्हें आश्रय स्थल पर लाकर भोजन सहित अन्य सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था शुक्रवार से की जाएगी।

chat bot
आपका साथी