मूसलाधार बारिश से कई कार्यालयों में घुसा पानी, मुहल्लों में जल जमाव

लखीसराय। मंगलवार से हुई लगातार मूसलाधार बारिश से जिले की नदियों में पानी की धार तेज हो ग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 08:18 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 08:18 PM (IST)
मूसलाधार बारिश से कई कार्यालयों में घुसा पानी, मुहल्लों में जल जमाव
मूसलाधार बारिश से कई कार्यालयों में घुसा पानी, मुहल्लों में जल जमाव

लखीसराय। मंगलवार से हुई लगातार मूसलाधार बारिश से जिले की नदियों में पानी की धार तेज हो गई है। जिला मुख्यालय में बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। प्रखंड मुख्यालय लखीसराय स्थित कई सरकारी कार्यालयों में बारिश का पानी घुस गया है। मंगलवार की रात और बुधवार की अल सुबह से तेज बारिश होने से नगर परिषद क्षेत्र का कई इलाका तालाब का रूप ले लिया है। शहर के कई मुहल्लों में बारिश का पानी सड़क एवं रास्ते पर जमा हो गया है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। जल जमाव को देखकर नगर परिषद हांफने लगा है। सुबह से ही नगर परिषद की टीम जगह-जगह पानी निकासी में लगी रही। बावजूद समस्या गंभीर बनी रही। ---

बारिश में डूबने लगा लगा प्रखंड मुख्यालय

लखीसराय प्रखंड मुख्यालय भीषण जल जमाव से ग्रसित है। दो दिनों से हुई मूसलाधार बारिश से प्रखंड कार्यालय के चारों ओर बारिश का पानी फैल जाने से समस्या बढ़ गई। सीडीपीओ कार्यालय, लघु सिचाई प्रमंडल कार्यालय भवन के अंदर और बाहर, पशुपालन विभाग का कार्यालय भवन, अंचल कार्यालय भवन भीषण जल जमाव की चपेट में आ गया। लघु सिचाई विभाग के कार्यालय के बाहर तीन फीट पानी जमा हो गया है। प्रखंड कार्यालय के पीछे बाढ़ की स्थिति बन गई है। कार्यानंद नगर मुहल्ला जाने वाली पीसीसी सड़क पानी में डूब गया है। उधर लखीसराय थाना स्थित पुलिस बैरक भी मूसलाधार बारिश में जलमग्न हो गया। इससे पुलिस कर्मियों की परेशानी बढ़ गई है। ---

बारिश ने बदल दी मुहल्ले की सूरत

बारिश ने शहर के मुहल्ले में नियमित रूप से नाले की सफाई की पोल खोल दी है। शहर के वार्ड नंबर तीन, चार, नौ एवं 10 की नारकीय स्थिति बनी हुई है। कोई ऐसी गली नही है जहां बारिश ने बाढ़ नही ला दी है। कहीं भी किसी भी मुहल्ले में नाला के निकास की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण पक्का नाला अनुपयोगी बना हुआ है। तेज बारिश से नाला और बारिश का पानी मुहल्ले में भर गया है। शहर के कबैया रोड मुहल्ले का भी बुरा है। यहां मुख्य सड़क तालाब बन गई है। वार्ड नंबर 16 शिवपुरी मुहल्ला, नया बाजार सब्जी मंडी मुहल्ला, पुरानी बाजार में नया टोला, इंग्लिश मुहल्ला, पूर्वी एवं पश्चिमी कार्यानंद नगर मुहल्ले की स्थिति भी बारिश के कारण जल जमाव से नारकीय बनी हुई है।

chat bot
आपका साथी