बड़हिया में ट्रेनों का ठहराव होने तक आंदोलन जारी रहेगा

लखीसराय। मां बाला त्रिपुर सुंदरी जगदंबा मंदिर के भक्त श्रीधर सेवाश्रम परिसर में बुधवार को रेल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 06:51 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 06:51 PM (IST)
बड़हिया में ट्रेनों का ठहराव होने तक आंदोलन जारी रहेगा
बड़हिया में ट्रेनों का ठहराव होने तक आंदोलन जारी रहेगा

लखीसराय। मां बाला त्रिपुर सुंदरी जगदंबा मंदिर के भक्त श्रीधर सेवाश्रम परिसर में बुधवार को रेल संघर्ष समिति बड़हिया के सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता नरेंद्र सिंह उर्फ लाला भैया ने की। इस मौके पर मौजूद लोगों ने निर्णय लिया कि कोरोना काल के बाद चलने वाली ट्रेनें जो पूर्व में बड़हिया में रुकती थी उसका ठहराव जबतक नहीं हो जाता है तब तक रेल संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलन जारी रहेगा। पिछले 25 जुलाई को रेल संघर्ष समिति बड़हिया के बैनर तले हुए आंदोलन के दौरान आंदोलनकारियोंको दानापुर के एडीआरएम बीके गुप्ता ने पहले चरण में पांच अगस्त से पांच ट्रेनें भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, धनबाद-पटना इंटरसिटी, टाटा-दानापुर एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर-हावड़ा सुपर फास्ट एक्सप्रेस एवं हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस का ठहराव देने का आश्वासन दिया था। ट्रेन ठहराव को लेकर दिए गए आश्वासन के दिन चार अगस्त की शाम तक रेलवे की ओर से कोई आधिकारिक बयान या नोटिफिकेशन नहीं आया। हालांकि इंटरनेट मीडिया पर पूरे दिन विभिन्न दलों से जुड़े कार्यकर्ता उक्त पांचों ट्रेनों के पांच अगस्त से बड़हिया स्टेशन पर रुकने की खबर डालते रहे। तर्क दिया गया कि रेलवे बोर्ड ने संबंधित अधिकारी को टेलीफोनिक आदेश दे दिया है। इधर आयोजित बैठक में स्थानीय लोगों ने कहा कि यदि पांच अगस्त से ट्रेनों नहीं रुकी तो जनहित में व्यापक निर्णय लिया जाएगा। इस निर्णय को गुप्त रखा जाएगा। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए क्षेत्रीय विधायक, क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से अनुरोध करने का भी निर्णय लिया गया। इस मौके पर हरवंश राम, श्यामनंदन सिंह, रामनाथ सिंह, विकास कुमार, संजय कुमार सिंह, संजीव कुमार, श्यामलला सिंह, अजय सिंह, प्रवीण कुमार, राहुल कुमार, पंकज कुमार, श्रवण कुमार, आशुतोष कुमार, चुनचुन कुमार, पंकज कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी