पालिटेक्निक कालेज में बनेगा वज्रगृह

पेज तीन की लीड फोटो 04 एलएचके 8 जिलाधिकारी ने पूरी टीम के साथ पालिटेक्निक भवन का किय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 06:23 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 06:23 PM (IST)
पालिटेक्निक कालेज में बनेगा वज्रगृह
पालिटेक्निक कालेज में बनेगा वज्रगृह

पेज तीन की लीड

फोटो : 04 एलएचके 8 जिलाधिकारी ने पूरी टीम के साथ पालिटेक्निक भवन का किया निरीक्षण, मतगणना के लिए भी स्थल चयनित

खेल भवन में शुरू हुई ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच, पंचायत चुनाव के लिए 8,500 कर्मियों का बना डाटा संवाद सहयोगी, लखीसराय :

लखीसराय। पंचायत चुनाव की घोषणा से पूर्व जिला प्रशासन ने आयोग के निर्देशानुसार हर स्तर पर तैयारी तेज कर दी है। मतदान के दूसरे दिन ही मतगणना कराने की जारी गाइडलाइन के अनुसार जिले में मतदान और मतगणना की तैयारी की जा रही है। बुधवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, डीडीसी अनिल कुमार, एसडीओ संजय कुमार, डीसीएलआर संजय कुमार, डीपीआरओ राजीव, डीएलओ परमानंद कुमार, बीडीओ नीरज कुमार रंजन के साथ पालिटेक्निक कालेज पहुंचे। डीएम ने प्राचार्य के साथ निचले और ऊपरी तल के कई बड़े हाल और कमरों को जाकर देखा। अधिकारियों के साथ ईवीएम और मतपेटी के लिए अलग-अलग वज्रगृह और मतगणना केंद्र के लिए कमरों का चयन किया। जानकारी हो कि पंचायत चुनाव में चार पद का चुनाव ईवीएम और दो पद का चुनाव मतपत्र से कराया जाएगा। इसलिए ईवीएम और मतपेटी को अलग-अलग बज्रगृह में रखा जाएगा। मुख्यालय स्थित खेल भवन में इंजीनियर की चार सदस्यीय टीम ने बुधवार से ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच शुरू कर दी है। ईवीएम जांच करीब 15 अगस्त तक चलेगी। जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ को प्रत्येक मतदान केंद्रों का फिर से भौतिक सत्यापन कर वहां मूलभूत सुविधा उपलब्ध है या नहीं इसकी रिपोर्ट देने को कहा है। डीएम ने पंचायत सरकार भवन और सामुदायिक भवनों में पानी, शौचालय, बिजली की व्यवस्था कराने को कहा है। वरीय उपसमाहर्ता सह कार्मिक कोषांग की नोडल पदाधिकारी प्रेमलता कुमारी ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर अबतक 8,500 कर्मियों का डाटा तैयार कर लिया गया है। मतदान और मतगणना के लिए अलग-अलग कर्मियों का डाटाबेस बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी बीडीओ से महिला मतदाताओं की सूची मांगी गई है ताकि महिला कर्मियों को चिह्नित किया जा सके। चुनाव में प्रत्येक दो पंचायत पर एक क्लस्टर बनाया जाएगा। मास्टर ट्रेनरों को मतदान के दिन माइक्रो आब्जर्वर की जिम्मेदारी दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी