पैक्स किसानों को ट्रैक्टर से मिला फायदा, होगी उन्नति : डीएम

लखीसराय। सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना के अंतर्गत पैक्सों में कृषि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 06:29 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 06:29 PM (IST)
पैक्स किसानों को ट्रैक्टर से मिला फायदा, होगी उन्नति : डीएम
पैक्स किसानों को ट्रैक्टर से मिला फायदा, होगी उन्नति : डीएम

लखीसराय। सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना के अंतर्गत पैक्सों में कृषि संयंत्र बैंक स्थापित किए जाने के उद्देश्य से जिले के चयनित 20 पैक्सों में से 17 पैक्सों के पैक्स अध्यक्षों के बीच ट्रैक्टर का वितरण किया गया। बुधवार को समाहरणालय परिसर में सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने मुंगेर जमुई सेंट्रल को-आपरेटिव बैंक की चेयरमैन मिटू देवी की उपस्थिति में बारी-बारी से सभी पैक्स अध्यक्षों को ट्रैक्टर की चाबी सौंपी तथा हरी झंडी दिखाकर ट्रैक्टर को रवाना किया। डीएम ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य कृषि यांत्रिकीकरण को लघु तथा सीमांत कृषकों तक कृषि यांत्रिकीकरण का लाभ पहुंचाकर उपज में वृद्धि एवं किसानों के आय में बढ़ावा देना है। कृषि संयंत्र बैंक की स्थापना से किसान सीधे कृषि के लिए मशीन को किराया पर ले सकते हैं। इस योजना का लाभ उठाकर आम किसान मशीन का उपयोग कर अधिक फसल का उत्पादन कर दोगुनी कमाई कर सकते हैं। इससे उनके विकास के साथ-साथ राज्य में भी कृषि का विकास होगा। इस योजना के तहत चयनित पैक्सों को प्रति पैक्स 15 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है। जिसमें 50 फीसद ऋण एवं शेष अनुदान में दिया जाता है। डीएम ने पैक्स अध्यक्षों से गरीब एवं कम जमीन वाले किसानों को प्रमुखता से मदद करने की अपील की। सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि 20 पैक्सों का चयन किया गया है। जिसमें 17 पैक्सों में से 15 पैक्सों को सोनालिका और दो पैक्सों को महिन्द्रा ट्रैक्टर उपलब्ध कराया गया है। शेष का कार्य प्रक्रियाधीन है। ट्रैक्टर वितरण के दौरान डीडीसी अनिल कुमार, डीसीएलआर संजय कुमार, सभी प्रखंडों के बीसीओ, को-आपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन बिनोद कुमार सिंह मौजूद थे।

=====

इन पैक्स अध्यक्षों को डीएम ने दी ट्रैक्टर की चाबी

घोसैठ पैक्स-आलोक सिंह, हलसी पैक्स-चंदन सिंह, सिरखिडी पैक्स-कृष्णमुरारी सिंह, धीरा पैक्स- रामनरेश सिंह, सांढमाफ पैक्स-अनंत कुमार, भनपुरा पैक्स-राजेन्द्र प्रसाद कुशवाहा, प्रतापपुर पैक्स-वीरेंद्र महतो, नंदनामा पैक्स-अनंत सिंह, सुरारी इमामनगर पैक्स-निलरत्न कुमार, तेतरहट पैक्स-शदरून खातून, बिलौरी पैक्स- नंदी यादव, दामोदरपुर पैक्स-बीरेश यादव, जानकीडीह पैक्स- मथुरा यादव, संग्रामपुर पैक्स-नरेश साव, लक्ष्मीपुर पैक्स-रेशमी देवी, गिरधरपुर पैक्स-जयनंदन सिंह, कैन्दी पैक्स-चंदन कुमार।

chat bot
आपका साथी