बड़हिया में ट्रेन ठहराव के लिए सांसद ने की रेलमंत्री से अनुशंसा

लखीसराय। रेल संघर्ष समिति बड़हिया के सदस्य संजीव कुमार द्वारा मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 06:22 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 06:22 PM (IST)
बड़हिया में ट्रेन ठहराव के लिए सांसद ने की रेलमंत्री से अनुशंसा
बड़हिया में ट्रेन ठहराव के लिए सांसद ने की रेलमंत्री से अनुशंसा

लखीसराय। रेल संघर्ष समिति बड़हिया के सदस्य संजीव कुमार द्वारा मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन को बड़हिया स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर दिए गए आवेदन के आलोक में सांसद ललन सिंह ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र भेजकर ट्रेन ठहराव की अनुशंसा की है। रेल मंत्री को भेजे गए पत्र में सांसद ललन सिंह ने कहा है कि दिल्ली-हावड़ा मुख्य मार्ग पर बड़हिया एक महत्वपूर्ण स्टेशन है। बड़हिया से सैकड़ों यात्री प्रतिदिन रेल से विभिन्न स्टेशन आने जाने के लिए यात्रा करते हैं। कोरोना काल के प्रथम फेज के पश्चात बड़हिया स्टेशन पर एकाध ट्रेनों का ठहराव दिए जाने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय लोग इससे काफी आक्रोशित हैं। जिसका परिणाम है कि मुख्य मार्ग का रेलवे ट्रैक स्थानीय लोगों के धरना के कारण बंद हो गया था। दानापुर मंडल के रेल अधिकारियों ने आंदोलनकारियों को आश्वस्त किया कि कम से कम पांच ट्रेनों का ठहराव पांच अगस्त तक कर दिया जाएगा तब धरना समाप्त हुआ। सांसद ने रेल मंत्री से कहा है कि आपसे मेरा आग्रह है कि दानापुर मंडल रेल अधिकारियों के आश्वासन के आलोक में पांच ट्रेनों का ठहराव बड़हिया स्टेशन पर प्रारंभ करने का आदेश देने की कृपा करें। रेल संघर्ष समिति बड़हिया का आवेदन मेरे इस पत्र के साथ संलग्न है। जानकारी हो कि सांसद ललन सिंह ने पूर्व में भी फरवरी एवं मार्च माह में नपं अध्यक्षा मंजू देवी के आवेदन पर बड़हिया में रेल ठहराव को लेकर तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र देकर बड़हिया में ट्रेन का ठहराव देने का अनुरोध किया था।

chat bot
आपका साथी