बड़हिया में ट्रेन की समस्या को दूर करने का रेल मंत्री ने दिया आश्वासन

लखीसराय। बड़हिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की समस्या को शीघ्र दूर करने का आश्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 06:15 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 06:15 PM (IST)
बड़हिया में ट्रेन की समस्या को दूर करने का रेल मंत्री ने दिया आश्वासन
बड़हिया में ट्रेन की समस्या को दूर करने का रेल मंत्री ने दिया आश्वासन

लखीसराय। बड़हिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की समस्या को शीघ्र दूर करने का आश्वासन रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बड़हिया पैसेंजर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल को दिया। प्रतिनिधि मंडल के दो सदस्य कृष्ण मोहन सिंह एवं अमरेश कुमार अनीश ने दिल्ली से लौटने के बाद बुधवार को बताया कि राज्यसभा सदस्य सह रेलवे संसदीय सलाहकार सदस्य अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने दिल्ली में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलकर बड़हिया रेलवे स्टेशन की समस्या रखी थी। जिस पर उन्होंने प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों को आश्वासन देते हुए कहा कि कोरोना काल में ट्रेनों का परिचालन स्पेशल रूप से किए जाने के कारण कई जगहों पर ठहराव में कटौती हुई है। बड़हिया और आसपास के लोगों को हो रही असुविधा को देखते हुए वहां ट्रेनो का ठहराव देकर जल्द सुविधा बहाल को जाएगी। उन्होंने कहा कि संसद सत्र चालू रहने के कारण व्यस्तता बढ़ी हुई है। इसलिए मंत्रालय नहीं पहुंच पा रहा हूं। मंत्रालय पहुंचकर बड़हिया की समस्या पर अवश्य कार्रवाई करेंगे। सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने भरोसा दिलाया कि सदन 13 अगस्त तक चलेगा इस बीच रेल मंत्री से मुलाकात होती रहेगी उन्हें याद दिलाकर बड़हिया की समस्या को दूर कराएंगे। कृष्णमोहन सिंह ने बताया कि डीआरएम दानापुर सुनील कुमार ने 16 जुलाई को महाप्रबंधक हाजीपुर को अनुशंसा पत्र भेज दिया। उसके बाद 20 जुलाई को पैसेंजर एसोसिएशन का पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल 20 जुलाई को महाप्रबंधक हाजीपुर पूर्व मध्य रेल के कार्यालय में मिलकर ज्ञापन दिया था। जिस पर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अंजनी गोयल ने 22 जुलाई को बड़हिया स्टेशन पर प्राथमिकता के आधार पर टाटा दानापुर एक्सप्रेस, भागलपुर दानापुर इंटरसिटी, धनबाद पटना इंटरसिटी, हावड़ा राजेंद्र नगर एक्सप्रेस, हटिया गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस का ठहराव देने की अनुशंसा रेलवे बोर्ड को भेजा। उन्होंने कहा कि दिल्ली प्रवास के दौरान पूर्व मंत्री बिहार सरकार कपिलदेव सिंह के भतीजा भारत सरकार में पंचायती राज के सचिव वरिष्ठ आइएएस सुनील कुमार से मिलकर भी ज्ञापन दिया। सुनील कुमार ने भी अपने स्तर पर इसका निदान जल्द कराने का आश्वासन दिया। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह से मिलकर उन्हें भी ज्ञापन दिया गया है। केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया है कि डीआरएम एवं जीएम कार्यालय से अनुशंसित ज्ञापन आया है। बड़हिया की रेल समस्या का निदान रेल मंत्री से मिलकर जल्द करवा दूंगा।

chat bot
आपका साथी