पंचायत चुनाव के लिए केरल से आई ईवीएम, शुरू हुई मशीन का स्क्रीनिग

लखीसराय। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लखीसराय जिले में पंचायत चुनाव की प्रशासनिक तैया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 08:27 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 08:27 PM (IST)
पंचायत चुनाव के लिए केरल से आई ईवीएम, शुरू हुई मशीन का स्क्रीनिग
पंचायत चुनाव के लिए केरल से आई ईवीएम, शुरू हुई मशीन का स्क्रीनिग

लखीसराय। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लखीसराय जिले में पंचायत चुनाव की प्रशासनिक तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है। जिले में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर केरल राज्य के कन्नूर और वायनाड जिले से चार बड़े कंटेनर में 6,500 पीस ईवीएम (बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट) लखीसराय पहुंचा। कंटेनर वाहन काफी बड़ा होने के कारण उसे काफी मशक्कत के बाद गांधी मैदान स्थित नए खेल भवन में बनाए गए वेयर हाउस में सुरक्षित रखा गया। शनिवार को दिनभर दर्जनों मजदूर कंटेनर से ईवीएम भरा बक्सा उतारने में लगे रहे। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने खेल भवन स्थित वेयर हाउस का निरीक्षण किया। वहां उन्होंने कार्यरत ईवीएम कोषांग के सहायक पदाधिकारी सह जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अंगद प्रसाद लोहरा, आइटी मैनेजर राजीव कुमार, प्रधान सहायक सतीश कुमार सिन्हा से पूरी जानकारी प्राप्त की। डीएम ने निर्देश दिया कि 31 जुलाई से पहले केरल से मंगाए गए सभी मशीन की बारकोडिग कर उसकी स्क्रीनिग कार्य पूरा करे लें। एक अगस्त से इंजीनियर की टीम ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच शुरू करेगी। डीएम ने सभी कर्मियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। डीएम के निरीक्षण के दौरान ईवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला भू-अर्जन पदाधिकारी मौजूद नहीं थे। केरल से आए कंटेनर से सभी ईवीएम बक्सा को उतारने के बाद बारकोडिग और स्क्रीनिग का कार्य आइटी मैनेजर राजीव कुमार की निगरानी में राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया गया। देर शाम तक पहले दिन 500 ईवीएम की स्क्रीनिग पूरी कर ली गई। खेल भवन में ईवीएम भंडारण के साथ ही वहां पुलिस की तैनाती कर दी गई है। कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति खेल भवन के अंदर प्रवेश नहीं करेगा। खेल भवन के निचले तल के हाल में छह काउंटर बनाए गए गए हैं। यहां 50 से अधिक कर्मी मशीन की बारकोडिग और स्क्रीनिग कार्य में जुटे हुए हैं।

chat bot
आपका साथी