गंगासराय में बनेगा नया महावीर मंदिर, हुआ भूमि पूजन

लखीसराय। बड़हिया प्रखंड के गंगासराय स्थित महवीर मंदिर परिसर में गुरु पूर्णिमा के पवित्र अवस

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 06:45 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 06:45 PM (IST)
गंगासराय में बनेगा नया महावीर मंदिर, हुआ भूमि पूजन
गंगासराय में बनेगा नया महावीर मंदिर, हुआ भूमि पूजन

लखीसराय। बड़हिया प्रखंड के गंगासराय स्थित महवीर मंदिर परिसर में गुरु पूर्णिमा के पवित्र अवसर पर शनिवार को नया मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन, हवन एवं शिलान्यास किया गया। इस मौके पर अधिवक्ता चंद्रमौलेश्वर सिंह की अध्यक्षता में गंगासराय के प्रवासी शंभुनाथ अग्रवाल एवं उनकी पत्नी तारा देवी अग्रवाल के कर कमलों से आचार्य रामविलास पाठक ने विधि विधान पूर्वक भूमि पूजन एवं शिलान्यास करवाया। शंभुनाथ अग्रवाल के पूर्वज 70 वर्ष पूर्व गंगासराय बाजार में रहकर व्यवसाय करते थे। उसके बाद परिवार सहित वे मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा में जाकर बस गए। वहां बस जाने के बावजूद महावीर मंदिर गंगासराय से उनका जुड़ाव कायम है। वे बीच-बीच में यहां आते रहते है। शंभुनाथ अग्रवाल के स्वजन जस्सी लाल अग्रवाल ने लगभग 70 वर्ष पूर्व महावीर मंदिर गंगासराय का निर्माण कराया था। जबकि महावीर जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा उनके पिता कैलाश प्रसाद अग्रवाल ने कराया था। बाद मंदिर जीर्णशीर्ण हो गया। सड़क निर्माण के बाद मंदिर काफी नीचे हो गया। इस कारण बरसात का पानी मंदिर प्रांगण में प्रवेश कर जाता था। मंदिर के नव निर्माण को लेकर 14 जुलाई को ग्रामीणों की एक बैठक हुई थी जिसमे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था कि मंदिर का नव निर्माण कराया जाए। ग्रामीणों की बैठक में शंभुनाथ अग्रवाल ने भी भाग लिया था। इस अवसर पर पुजारी नंदकिशोर पांडेय, सुशील कुमार अग्रवाल, नरेश कुमार अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, रंजना अग्रवाल, श्रीनिवास पहलवान, उमा सिंह, अनिल सिंह, अशोक कुमार सिंह, जिक्षा सिंह, दीपक कुमार, रामनुजनसिंह, श्याम किशोर सिंह, रामदेव दास, श्याम किशोरी सिंह, बौआ सिंह, गोपाल कुमार, मोहन कुमार सिंह, राजू पंडित, दिवाकर नारायण शर्मा, प्रकाश साव, भोला कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी