कसबा पंचायत में नल-जल योजना की हुई जांच

लखीसराय। पीरी बाजार क्षेत्र की कसबा पंचायत में वार्ड संख्या दो एवं तीन में नज-जल योजना की जांच के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 08:48 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 08:48 PM (IST)
कसबा पंचायत में नल-जल योजना की हुई जांच
कसबा पंचायत में नल-जल योजना की हुई जांच

लखीसराय। पीरी बाजार क्षेत्र की कसबा पंचायत में वार्ड संख्या दो एवं तीन में नज-जल योजना की जांच के लिए शुक्रवार को अधिकारियों की एक टीम पहुंची। इस दौरान सड़क अतिक्रमण, जलजमाव आदि समस्या की जांच भी की गई। ग्रामीण दिनेश सिंह ने कसबा पंचायत में सड़क अतिक्रमण, जल जमाव एवं वार्ड संख्या दो एवं तीन में अधूरी नल-जल योजना को लेकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आवेदन दिया था। इसके बाद वहां से संबंधित मामला लखीसराय जिलाधिकारी संजय कुमार के संज्ञान में दिया गया। जिलाधिकारी ने मामले की जांच का आदेश दिया। इसके बाद सूर्यगढ़ा के प्रभारी अंचल निरीक्षक अजीत कुमार ने सड़क अतिक्रमण एवं जल जमाव की समस्या का अवलोकन करके संबंधित अधिकारी को अवगत कराया। वहीं नल जल के अधूरे कार्य की शिकायत पर कार्यपालक सहायक धीरज कुमार, कनीय अभियंता उज्ज्वल भास्कर, पंचायत सचिव विनोद मरांडी एवं मुखिया प्रतिनिधि कुंदन कुमार के साथ स्थलीय जांच की। जांच के दौरान वार्ड संख्या दो में पानी चालू पाया। राशि के अभाव में आगे का कार्य नहीं किया जा रहा है। वहीं वार्ड संख्या तीन में मोटर में खराबी को दूर कर जलापूर्ति शुरू करने का निर्देश दिया। वार्ड सदस्य श्वेता कुमारी ने बताया कि नया मोटर आ चुका है। जांच में आए कार्यपालक सहायक धीरज कुमार एवं कनीय अभियंता उज्ज्वल भास्कर ने बताया कि पंचायत में राशि नहीं है। ऐसे में वार्ड प्रबंधन को राशि उपलब्ध नहीं कराया जा सका है। इसलिए कार्य अधूरा है। राशि मिलने के बाद ही आगे कार्य किया जा सकेगा। इस दौरान शिकायतकर्ता दिनेश सिंह, पंचायत समिति सदस्य अजीत कुमार, वार्ड सदस्य मृत्युंजय कुमार, वरुण सिंह, मनोज कुमार, कन्हैया कुमार आदि ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी