शहर के 10 वार्डों में नगर परिषद पहुंचाएगी नल का जल

लखीसराय। शुक्रवार को नगर परिषद सभागार में सभापति अरविद पासवान की अध्यक्षता में बोर्ड की सामा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 08:36 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 08:36 PM (IST)
शहर के 10 वार्डों में नगर परिषद पहुंचाएगी नल का जल
शहर के 10 वार्डों में नगर परिषद पहुंचाएगी नल का जल

लखीसराय। शुक्रवार को नगर परिषद सभागार में सभापति अरविद पासवान की अध्यक्षता में बोर्ड की सामान्य बैठक हुई। बैठक में उप सभापति सुनील कुमार के अलावे कार्यपालक पदाधिकारी की अनुपस्थिति में नगर प्रबंधक कुमार गौतम शामिल हुए। बैठक के प्रारंभ में गत बैठक की संपुष्टि करने को लेकर कई पार्षदों ने विरोध जताया तथा आरोप लगाया कि पूर्व की बैठकों में लिए गए निर्णय पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। बैठक में दैनिक जागरण में प्रमुखता से प्रकाशित खबर (शहर के 10 वार्डों में कब पहुंचेगा नल का जल, पूछ रही जनता और पीएम आवास योजना के तहत अबतक बने 102 घर) पर चर्चा हुई। खबर का संज्ञान लेते हुए सभापति अरविद पासवान ने नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन, चार, पांच, छह, सात, आठ, नौ, 10, 11 और 12 में पीएचईडी द्वारा नलजल योजना कार्य अबतक शुरू नहीं किए जाने पर नगर परिषद से हर घर को नल का जल पहुंचाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए दो एचपी का मोटर लगाने का आदेश पारित किया गया। इसके अलावे बैठक में निर्णय लिया गया कि पीएम आवास योजना के तहत 73 लाभुकों के बकाए किश्त का भुगतान हर हाल में 28 जुलाई तक किया जाए। नए लाभुकों को वार्ड में कैंप लगाकर आवास योजना का कार्यादेश निर्गत करने का निर्णय लिया गया। साथ ही वैसे लाभुक जो सर्वे सूची में शामिल नहीं हैं उनसे आवेदन लेकर आवास योजना की अनुशंसा कर सरकार को भेजने का निर्णय लिया गया। उप सभापति सुनील कुमार ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा शहर में आजतक एक भी दलित एवं पिछड़ी जाति के पर्चाधारी गरीब परिवारों का आवास नहीं बना है। उन्होंने पूर्व के नप ईओ पर मनमाने ढंग से योजना के लाभ से मुसहर जाति को वंचित रखने का आरोप लगाया। इस पर एक सप्ताह के अंदर सभी वंचित वर्ग के गरीब परिवारों को आवास योजना की स्वीकृति देने का निर्णय लिया गया। बैठक में सभापति के प्रस्ताव पर नगर परिषद के नए नगर प्रबंधक कुमार गौतम, प्रभारी कार्यालय सहायक और कार्यालय कर्मी विजय कुमार को आवास योजना का कार्य देखने का दायित्व दिया गया। बैठक में हर वार्ड में छुटे हुए 50 से 60 घर पर दो एचपी का मोटर लगाकर नल का जल पहुंचाने का निर्णय लिया गया। वार्ड पार्षद महेश प्रसाद सिन्हा ने जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने में काफी विलंब होने का मामला उठाया।

chat bot
आपका साथी