वीरुपुर-घाट कुसुंभा पथ जर्जर, दुर्घटना की संभावना

लखीसराय। बड़हिया प्रखंड के टाल क्षेत्र के रास्ते लखीसराय एवं शेखपुरा जिला से आपस में जोड़ने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 07:14 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 07:14 PM (IST)
वीरुपुर-घाट कुसुंभा पथ जर्जर, दुर्घटना की संभावना
वीरुपुर-घाट कुसुंभा पथ जर्जर, दुर्घटना की संभावना

लखीसराय। बड़हिया प्रखंड के टाल क्षेत्र के रास्ते लखीसराय एवं शेखपुरा जिला से आपस में जोड़ने वाली वीरुपुर-घाट कुसुंभा सड़क जर्जर हो गई। यह सड़क टाल क्षेत्र के लिए लाइफलाइन मानी जाती है। इससे टाल क्षेत्र अंतर्गत तीन ग्रामपंचायत की आबादी का आवागमन सुगम तरीके से होता है। सड़क जर्जर हो जाने से हर समय दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। जानकारी के अनुसार लखीसराय-बड़हिया एनएच 80 डुमरी मोड़ से जखौर, निजाय, मनोहरपुर, गिरधरपुर, वीरुपुर होते हुए घाट कुसुंभा के रास्ते शेखपुरा तक जाने वाली सड़क का एक भाग वीरुपुर से घटकुसुंभा तक लगभग तीन किलोमीटर की दूरी में काफी जर्जर हो गई है। उक्त रास्ते से बड़हिया प्रखंड के लोगों को शेखपुरा जाने के लिए मात्र 30 किलोमीटर का सफर तय करना होता है। वहीं लखीसराय होकर शेखपुरा जाने के लिए लगभग 55 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। इस तरह से लोगों को 25 किलोमीटर का बचत होने के साथ-साथ जाम से भी निजात मिल जाता है। टाल क्षेत्र के लोग पटना, नवादा, नालंदा आदि जगहों पर जाने के लिए इस पथ का इस्तेमाल करते हैं। वीरुपुर से घाटकुसुंभा तक की पक्की सड़क इस कदर जर्जर हो चुकी है कि इस पर बने गड्ढे में कीचड़ एवं पानी भरा रहता है। कहीं-कहीं आधा सड़क का हिस्सा धंस कर गड्ढे में चला गया है। इससे सड़क की चौड़ाई कम हो गई है। ऐसे में कभी भी सड़क हादसा हो सकता है। खासकर दो पहिया एवं छोटे चार पहिया वाहन चालकों के लिए यह सड़क खतरनाक बन चुकी है। करीब छह वर्ष पूर्व इस सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत कराया गया था। बीच में एक बार सड़क की मरम्मत कराई गई थी। फिर ध्यान नहीं देने से सड़क जर्जर हो गई है। ग्रामीण दिवाकर कुमार सिंह, अरविद महतो, संजीव कुमार, राजीव कुमार, अविनाश सिंह, मनीष कुमार आदि बताते हैं कि सड़क जर्जर हो जाने से लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी