जमीन मापी में हथियार लहराते आइटीबीपी जवान सहित 10 हिरासत में

लखीसराय। बुधवार को मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के हुसैना गांव में पुलिस की तत्परता से जमीन विवाद में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 09:11 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 09:11 PM (IST)
जमीन मापी में हथियार लहराते आइटीबीपी जवान सहित 10 हिरासत में
जमीन मापी में हथियार लहराते आइटीबीपी जवान सहित 10 हिरासत में

लखीसराय। बुधवार को मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के हुसैना गांव में पुलिस की तत्परता से जमीन विवाद में खूनी संघर्ष होते-होते बच गया। ग्रामीण दिनेश यादव अपने पुत्र दीपक कुमार उर्फ गोरेलाल यादव एवं गोलू कुमार तथा अगविल निवासी कमलेश्वरी यादव के पुत्र सौरव कुमार उर्फ छोटू के साथ हुसैना ठाकुरबाड़ी के नजदीक एक जमीन की मापी कराने हथियार से लैस होकर पहुंचे थे। विपक्षी पक्ष के मसुदन महतो, भागवत महतो, भीम महतो, टुनटुन यादव ने बिना पूर्व सूचना के जमीन मापी कराने से मना कर दिया। विपक्षी पक्ष ने बताया कि जमीन की मापी कराने आए लोगों की कोई जमीन नहीं है। फर्जी तरीके से पहाड़पुर के अर्जुन पोद्दार से हाल-फिलहाल में जमीन की रजिस्ट्री करवाकर दबंगता से उस पर कब्जा करना चाहते हैं। जबकि हमलोग 1987 में ही हुसैना निवासी अरुण पोद्दार से खाता-130, खसरा-18 में 56 डिसमिल जमीन खरीदे हैं। कुल 56 डिसमिल जमीन में से 27 डिसमिल मसुदन महतो, 10.25 डिसमिल भागवत महतो, 1.75 डिसमिल भीम महतो तथा 17 डिसमिल टुनटुन यादव ने निबंधन कराया है। उसी जमीन को पहाड़पुर के अर्जुन पोद्दार ने अरुण पोद्दार के अपना वंशज बताते हुए 10 डिसमिल जोधी यादव के बेटे दिनेश यादव को बेच दिया। इसके आधार पर बुधवार को दिनेश यादव अपने पुत्र और सहयोगियों की मदद से हथियार के बल पर जमीन पर दखल करने के उद्देश्य से उसकी मापी करवाने पहुंच गए। हथियार देखकर वहां मौजूद ग्रामीणों की भीड़ उग्र हो गई। भीड़ ने दिनेश यादव सहित इनके पुत्रों गोरेलाल यादव, गोलू कुमार एवं सहयोगी सौरव कुमार की पिटाई कर दी। वहीं साथ में लेकर आए हथियार को भी ग्रामीण ने अपने कब्जे में ले लिया। ग्रामीणों ने गोरेलाल यादव से एक राइफल तथा सौरव कुमार से एक पिस्टल सहित गोली की विडोलिया छीन लिया। इस कारण वहां तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना पर मेदनीचौकी थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप एवं पुलिस अवर निरीक्षक कौशल कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल वहां पहुंचे और स्थिति नियंत्रित किया। पुलिस ने एक आटोमेटिक राइफल एवं एक पिस्टल जब्त कर लिया। दोनों पक्ष से 10 लोगों को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस हिरासत में आए दबंगों में से सौरव कुमार आइटीबीपी का जवान है जो छत्तीसगढ़ में तैनात है। जब्त हथियार लाइसेंसी है जिसे उसने अपने नाम पर निर्गत कराया है। वैसे इसकी सत्यता की जांच की जा रही है। मामले में दोनों पक्ष ने थाने में आवेदन दिया है। एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि मेदनी चौकी पुलिस द्वारा जब्त हथियार के लाइसेंस का सत्यापन कराया जा रहा है। आइटीबीपी के जवान के खिलाफ लाइसेंसी हथियार का बेजा इस्तेमाल करने के लिए केस दर्ज करके लाइसेंस रद करने की अनुशंसा जम्मू कश्मीर सरकार से किए जाने की बात कही।

chat bot
आपका साथी