घोघी में जमीन पर कब्जा करने को लेकर हिसक झड़प, तनाव कायम

लखीसराय। पीरी बाजार थाना क्षेत्र के घोघी गांव में एक जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Jun 2021 06:29 PM (IST) Updated:Sat, 26 Jun 2021 06:29 PM (IST)
घोघी में जमीन पर कब्जा करने को लेकर हिसक झड़प, तनाव कायम
घोघी में जमीन पर कब्जा करने को लेकर हिसक झड़प, तनाव कायम

लखीसराय। पीरी बाजार थाना क्षेत्र के घोघी गांव में एक जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत वहां निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस कारण वहां कई पक्षों के बीच हिसक झड़प हो गई। शुक्रवार को मौके पर तनाव एवं स्थानीय पुलिस की संदिग्ध भूमिका की शिकायत जब लखीसराय के पुलिस अधीक्षक को मिली तो उन्होंने फटकार लगाते हुए तत्काल निर्माण कार्य रोकने का आदेश पीरी बाजार थानाध्यक्ष को दिया है। एक पक्ष ने आरोप लगाया था कि पुलिस अपने संरक्षण में अवैध निर्माण कार्य करा रही है। इस कारण जब निर्माण स्थल पर शुक्रवार को पुलिस पहुंची तो वहां उनका काफी विरोध लोगों ने किया। इस दौरान नोकझोंक की नौबत आ गई। मामला घोघी निवासी रमाशंकर रमण एवं अन्य से जुड़ा हुआ है। सूर्यगढ़ा के सीओ सुमित आनंद के अनुसार घोघी मौजा में खाता 228, खेसरा 738, रकवा 36 डिसमल रैयती जमीन को खतियानी रैयत ने चार अलग-अलग लोगों को बिक्री की थी। इसकी जमाबंदी भी सबके नाम से कायम है। फिर बाद में उक्त जमीन में से ही किसी एक व्यक्ति से रमाशंकर रमण ने एक डिसमल जमीन अपने नाम से निबंधन करा लिया। चूंकि पूरी जमीन की पूर्व से जमाबंदी कायम है इस कारण रमाशंकर रमण की जमाबंदी कायम नहीं हुई है। इस कारण वहां विवाद है और वहां निर्माण कार्य किया जाना अवैध है। इस मामले के निबटारे के लिए एसडीओ को अनुशंसा पत्र भेजा गया है। इधर शुक्रवार को रमाशंकर रमण के पुत्र रजनीश रमण ने पीरी बाजार थाना में एक आवेदन दिया है। इसमें रामेश्वर प्रसाद मेहता के पुत्र मनोज कुमार, संजीव कुमार की पत्नी संगीता देवी, मनोज कुमार की पत्नी पिकी कुमारी, अरुण महतो की पत्नी संजू देवी, तनिक महतो की पत्नी निर्मला देवी एवं पुत्र राजू कुमार, जमना महतो की पत्नी इंदु देवी, भादो महतो की पत्नी पावो देवी, राजू कुमार, मनोज कुमार सुमन के पुत्र अभय कुमार पर आरोप लगाया है कि निर्माण के दौरान बने पिलर को उक्त लोगों ने क्षतिग्रस्त करते हुए मजदूर एवं मिस्त्री को मारपीट करके भगा दिया। उधर तनाव को देखते हुए एसपी सुशील कुमार ने वरीय पुलिस पदाधिकारी से पीरी बाजार थानाध्यक्ष एवं एसआइ संजय कुमार की भूमिका की जांच कराने की बात कही है। थानाध्यक्ष प्रजेश कुमार दूबे ने बताया कि संबंधित मामले में निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी