ऑटो एवं ई-रिक्शा चालकों को पुराना तय किराया लेने का आदेश

लखीसराय। जिले में ऑटो ई-रिक्शा बस सहित अन्य सवारी वाहनों के चालकों द्वारा अपनी मर्जी से मन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 06:56 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 06:56 PM (IST)
ऑटो एवं ई-रिक्शा चालकों को पुराना तय किराया लेने का आदेश
ऑटो एवं ई-रिक्शा चालकों को पुराना तय किराया लेने का आदेश

लखीसराय। जिले में ऑटो, ई-रिक्शा, बस सहित अन्य सवारी वाहनों के चालकों द्वारा अपनी मर्जी से मनमाना किराया वसूलने की लगातार मिल रही शिकायत को लेकर शुक्रवार को अनुमंडल सभागार में एसडीओ संजय कुमार और डीटीओ रामाशंकर ने ऑटो और ई-रिक्शा चालकों के साथ एक बैठक की। बैठक में बस यूनियन का एक भी प्रतिनिधि मौजूद नहीं थे। एसडीओ ने ऑटो चालकों से कहा कि पिछले दिनों सर्वसम्मति से किराया तय कर दिया गया इसके बावजूद शहर में पांच रुपये के बदले 10 रुपये किराया क्यों लिया जा रहा है। सरकारी आदेश का पालन करते हुए चालक पूर्व में तय किराया लें। ऑटो चालकों ने पांच रुपये से किराया बढ़ाकर 10 रुपये करने की मांग की तथा इसके पीछे अपने तर्क भी दिए। डीटीओ ने ऑटो चालकों की बातों को सुनने के बाद तल्ख लहजे में कहा कि हम अगर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं तो इसका गलत फायदा नहीं उठाएं। उन्होंने ऑटो चालकों से कहा कि 14 जून को सरकार का नया पत्र आया है। इसके आलोक में नए सिरे से ऑटो सहित सभी सवारी वाहनों का किराया तय कर दिया जाएगा। डीटीओ ने निर्देशित किया कि नया भाड़ा तय होने में एक सप्ताह का समय लगेगा। तब तक पुराना तय किराया को ही यात्री से लें। डीटीओ ने ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को सख्त निर्देश दिया कि जिला मुख्यालय में विद्यापीठ चौक से स्टेशन तक पांच रुपये और रेलवे स्टेशन से जमुई मोड़ तक पांच रुपये ही किराया यात्रियों से लें। डीटीओ और एसडीओ ने बैठक में ऑटो और ई-रिक्शा चालकों द्वारा भाड़ा बढ़ाए जाने की मांग को इस शर्त के साथ स्वीकार किया कि ऑटो पर छह सवारी एक चालक यानी कुल सात तथा ई-रिक्शा पर चार यात्री और एक चालक सहित कुल पांच यात्री ही बैठेंगे। इससे अधिक सवारी बैठाने पर ऑटो जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। डीटीओ ने बताया कि जून के अंत तक जिले में नए सिरे से सवारी वाहनों का किराया तय कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी