बारिश और जलजमाव से शहर की हालत खराब, मुहल्ले की स्थिति नारकीय

लखीसराय। मानसून से पहले शहर में छोटे-बड़े नालों की उड़ाही नहीं होने और जल निकासी क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 07:43 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 07:43 PM (IST)
बारिश और जलजमाव से शहर की हालत खराब, मुहल्ले की स्थिति नारकीय
बारिश और जलजमाव से शहर की हालत खराब, मुहल्ले की स्थिति नारकीय

लखीसराय। मानसून से पहले शहर में छोटे-बड़े नालों की उड़ाही नहीं होने और जल निकासी का समुचित इंतजाम नहीं रहने के कारण बारिश होते ही नगर परिषद का पूरा सिस्टम हांफता नजर आता है। गुरुवार को रुक-रुक कर कई बार हुई मूसलाधार बारिश से शहर के पुरानी बाजार और नया बाजार के आधा दर्जन वार्डों की सूरत बिगड़ गई। बारिश होते नाला का पानी सड़कों पर बहने लगा। हालांकि नगर परिषद के सफाई इंस्पेक्टर जितेंद्र रावत की देखरेख में वार्ड नंबर 18 जोकमैला, वार्ड नंबर 33 लाली पहाड़ी आदि मुहल्ले में जेसीबी से नाला की सफाई कराई गई। नगर परिषद के पास साधन और संसाधन की कमी रहने के कारण शहर के अन्य वार्डों में जल जमाव को देखने वाला कोई नहीं था। शहर के पुरानी बाजार वार्ड नंबर चार इंगलिश मुहल्ला एनएच 80 और शहर की मुख्य सड़क से जुड़ा हुआ है। इस मुहल्ले का हाल यह है कि पीसीसी सड़क कई जगह टूट कर गड्ढा बन गया है। सड़क किनारे नाला पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। अधिकांश जगहों पर बिना ढक्कन का नाला है। तेज बारिश के बाद पूरे मुहल्ले की नारकीय स्थिति बनी हुई है। स्थानीय वार्ड पार्षद के घर से सटी पीसीसी सड़क पर एक बड़ा गड्ढा बारिश के पानी से भर गया है। नाला का निकास बंद है। ऐसे में सड़क पार करने के दौरान कई बाइकर्स उस गड्ढे में गिरते-गिरते बच रहे हैं। रात में वह गड्ढा हादसे का कारण बन सकता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले छह माह से नाला की सफाई नहीं हुई है। इस कारण बारिश होने पर नाला ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहने लगता है। इसी तरह वार्ड नंबर पांच में लखीसराय प्रखंड मुख्यालय के आगे और पीछे जल जमाव है। वार्ड नंबर नौ में सड़क से काफी ऊंचा नाला का निर्माण करने से उसका कोई उपयोग नहीं हो रहा है। इस कारण पहले का नाला तालाब का रूप ले लिया है। नया बाजार में वार्ड नंबर 21 में बारिश के कारण जल जमाव की स्थिति बनी हुई है। पूरे शहर में मुख्य सड़क, कबैया रोड में भी जगह-जगह बारिश का पानी जमा हो गया है। नगर परिषद की टीम वार्ड पार्षद की सूचना पर मुहल्लों में जाकर नाला की सफाई कर बारिश का जमा पानी निकालने में जुटी है।

chat bot
आपका साथी