छठे चरण के शिक्षक नियोजन के लिए कोषांग का गठन

लखीसराय। पटना हाईकोर्ट से अनुमति होने के बाद राज्य सरकार ने शिक्षक नियोजन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 06:15 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 06:15 PM (IST)
छठे चरण के शिक्षक नियोजन के लिए कोषांग का गठन
छठे चरण के शिक्षक नियोजन के लिए कोषांग का गठन

लखीसराय। पटना हाईकोर्ट से अनुमति होने के बाद राज्य सरकार ने शिक्षक नियोजन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी है। जानकारी हो कि वर्ष 2019 में छठे चरण की शिक्षक नियोजन प्रक्रिया शुरू की गई थी लेकिन कतिपय कारणों से रोक लग गई थी। इसके तहत जिले में जिला परिषद माध्यमिक और प्लस टू शिक्षकों के लिए पहले ही आवेदन प्राप्त कर अभ्यर्थियों की अंतिम मेधा सूची तैयार कर ली गई थी। इसी बीच नियोजन प्रक्रिया पर रोक लग गई थी। कोर्ट के आदेश पर दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए विशेष तिथि घोषित कर 25 जून तक आवेदन लेने को कहा गया। इसके तहत अभी मात्र तीन दिव्यांग अभ्यर्थी ने आवेदन दिया है। इधर जिला परिषद नियोजन इकाई के सचिव सह कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने छठे चरण के शिक्षक नियोजन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए नए सिरे से नियोजन कोषांग का गठन किया है । कोषांग में प्रतिनियुक्त किए गए प्लस टू उच्च विद्यालय हलसी के प्राचार्य रामानुज कुमार, पुरानी बाजार उच्च विद्यालय के सहायक शिक्षक सुजीत मेहता और अशोक कुमार, उच्च विद्यालय डकरा के सहायक शिक्षक नितेश कुमार, उच्च विद्यालय सहूर के शिक्षक मनोज कुमार, उच्च विद्यालय रामचंद्रपुर के शिक्षक शशि शेखर कुमार एवं उच्च विद्यालय मानो के पुस्तकालयाध्यक्ष रामानंद कुमार ने बुधवार को योगदान करके नियोजन कार्य शुरू कर दिया है। उम्मीद की जा रही है कि लंबे समय से शिक्षक बनने का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के हाथों में जल्द ही नियोजन पत्र होगा।

---

जिला परिषद माध्यमिक शिक्षक

कुल रिक्ति - 122 दिव्यांगों के लिए रिक्ति - 09 अनारक्षित पद - 46 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग - 13 अतिपिछड़ा वर्ग - 24 पिछड़ा वर्ग - 13 अनुसूचित जाति - 21 अनुसूचित जनजाति - 01 पिछड़ा वर्ग महिला - 04

---

जिला परिषद उच्च माध्यमिक शिक्षक

कुल रिक्ति - 206 दिव्यांगों के लिए रिक्ति -14 अनारक्षित पद - 86 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग - 19 अतिपिछड़ा वर्ग - 34 पिछड़ा वर्ग - 27 अनुसूचित जाति - 33 अनुसूचित जनजाति -02 पिछड़ा वर्ग महिला - 05

chat bot
आपका साथी