शहरी क्षेत्र में अब घर-घर जाकर स्वास्थ्य कर्मी करेंगे टीकाकरण

लखीसराय। जिला अंतर्गत नगर परिषद लखीसराय एवं सूर्यगढ़ा तथा नगर पंचायत बड़हिया क्षेत्र में अब घर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 06:11 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 06:11 PM (IST)
शहरी क्षेत्र में अब घर-घर जाकर स्वास्थ्य कर्मी करेंगे टीकाकरण
शहरी क्षेत्र में अब घर-घर जाकर स्वास्थ्य कर्मी करेंगे टीकाकरण

लखीसराय। जिला अंतर्गत नगर परिषद लखीसराय एवं सूर्यगढ़ा तथा नगर पंचायत बड़हिया क्षेत्र में अब घर-घर कोरोना का टीकाकरण होगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ आइसीडीएस विभाग को भी जिम्मेदारी दी गई है। शहरी क्षेत्रों में 18 वर्ष से ऊपर के शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने के लिए 15 जुलाई तक का समय निर्धारित किया गया है। पंचायत स्तर पर भी प्रत्येक लोगों को टीका देने का लक्ष्य है। हालांकि ग्रामीण इलाके में इसकी डेटलाइन तय नहीं की गई है। हालांकि सरकार ने छह माह में छह करोड़ टीकाकरण अभियान के तहत जिले में हर दिन 5,000 लोगों को टीका देने का लक्ष्य तय किया है। अभी जिले में प्रत्येक दिन करीब 2,000 लोगों को टीका लगाया जा रहा है। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सेविका को अपने-अपने पोषक क्षेत्र के 580 योग्य लाभार्थी की सूची टीका के लिए तैयार करने की जिम्मेदारी दी है। ग्रामीण अंचलों में टीकाकरण को रफ्तार देने के लिए सभी बीडीओ को पंचायत प्रतिनिधियों से समन्वय बनाने को कहा गया है।

----

चलाया जा रहा विशेष टीकाकरण अभियान

नगर परिषद लखीसराय क्षेत्र में हर वार्ड में दूसरी बार टीकाकरण कैंप लगाया जा रहा है। प्रत्येक वार्ड में सुबह नौ बजे से 11 बजे तक चिह्नित केंद्र पर टीका दिया जा रहा है। इसके बाद टीका कर्मी उसी वार्ड की हर गली मुहल्ले में घूम-घूम कर टीकाकरण कर रहे हैं। जो लोग घर से बाहर नहीं आ रहे हैं उन्हें घर जाकर टीका दिया जा रहा है। बुधवार को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार चौधरी एवं पीएचसी लखीसराय के हेल्थ मैनेजर निशांत राज के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के विद्यापीठ चौक के पास कैंप करके फल, सब्जी विक्रेता और स्थानीय दुकानदारों को टीका का पहला डोज दिया। स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मुकुल कुमार कुशवाहा भी टीकाकरण कार्य में स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी