शतक के पार हुआ पेट्रोल, रसोई गैस सिलेंडर भी महंगा

लखीसराय। कोरोनाकाल में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। खासकर पेट्रोल और डीजल की हर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 05:50 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 09:24 PM (IST)
शतक के पार हुआ पेट्रोल, रसोई गैस सिलेंडर भी महंगा
शतक के पार हुआ पेट्रोल, रसोई गैस सिलेंडर भी महंगा

लखीसराय। कोरोनाकाल में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। खासकर पेट्रोल और डीजल की हर रोज कीमतें बढ़ रही है। पिछले एक साल में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अच्छी बढ़ोत्तरी हुई है। डीजल का दाम बढ़ने से माल भाड़े पर सीधा असर पर पड़ा है। इस कारण नमक, दाल से लेकर खाने वाले तेल और अन्य खाद्य सामग्री की कीमत काफी बढ़ी है। आम लोग कोरोनाकाल में बढ़ती महंगाई से परेशान हैं। लखीसराय में पेट्रोल की कीमत शतक पार कर गई है। बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल 100 रुपये 95 पैसे प्रति लीटर बिक रही थी। वहीं डीजल भी शतक के करीब है। डीजल की कीमत 94 रुपये 88 पैसे प्रति लीटर है। जानकारी के अनुसार 20 मई 2020 को डीजल 68.82 रुपये प्रति लीटर थी जो बढ़कर 20 मई 2021 को 88.81 रुपये प्रति लीटर हो गई। यानी एक वर्ष में डीजल की कीमत 20 रुपये प्रति लीटर बढ़ी। 28 मई 21 को डीजल की कीमत 94.47 रुपये, 21 जून 21 को डीजल की कीमत बढ़ कर 94.62 रुपये और 23 जून को 94.88 रुपये हो गई। इसी तरह 28 मई 21 को पेट्रोल की कीमत 97.26 रुपये प्रति लीटर थी। 21 जून को बढ़कर पेट्रोल की कीमत 100.68 रुपये और 23 जून को 100.95 रुपये प्रति लीटर हो गई। गत वर्ष मई 2020 को रसोई गैस की कीमत 621.50 रुपये थी जो बढ़कर मई 21 में 907.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।

---

कहते हैं वाहन चालक

------

खाद्य सामग्री की कीमत जिस रफ्तार से बढ़ रही है उससे अधिक तेजी से पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ रही है। जिस दिन भी हम पेट्रोल लेने पंप जाते हैं उस दिन पेट्रोल और डीजल का रेट बढ़ा हुआ पाते हैं। सरकार इस पर कुछ नहीं बोलती है। बढ़ती कीमत से आम जनता परेशान हो रही है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।

रूपेश कुमार, वार्ड नंबर नौ, लखीसराय

---

जिले में 101 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल मिल रही है। कोरोना काल में पिछले साल से लेकर अबतक पेट्रोल की कीमत 25 रुपये प्रति लीटर अधिक बढ़ी है। केंद्र और राज्य सरकार कभी भी पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत पर कुछ नहीं बोलती है। पेट्रोल की कीमत बढ़ने से आम लोग खास कर बाइक चालक पर सबसे अधिक आर्थिक बोझ बढ़ा है। पेट्रोलियम एवं रसोई गैस की कीमत कम करने के लिए सरकार को पहल करनी चाहिए।

विजय कुमार, वार्ड नंबर छह, लखीसराय

chat bot
आपका साथी