टीकाकरण के बाद कोरोना संक्रमण जानलेवा नहीं : डॉ. धीरेंद्र

लखीसराय। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित प्रतीक्षालय हॉल में मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा पदा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 09:11 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 09:11 PM (IST)
टीकाकरण के बाद कोरोना संक्रमण जानलेवा नहीं : डॉ. धीरेंद्र
टीकाकरण के बाद कोरोना संक्रमण जानलेवा नहीं : डॉ. धीरेंद्र

लखीसराय। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित प्रतीक्षालय हॉल में मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. धीरेंद्र कुमार की देखरेख में बैठक हुई। इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा डॉ. रहमतुल्ला आलम, स्वास्थ्य प्रबंधक अनिल कुमार कुशवाहा, बीएमसी सुमन सौरभ, आशा प्रबंधक राजेश प्रमाणिक भी मौजूद थे। बैठक का उद्देश्य टीकाकरण के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चलाने एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक से लोगों को इसके प्रति प्रेरित करना था। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. धीरेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण बहुत ही घातक बीमारी के रूप में पूरे विश्व में आया है। ढेर सारे लोग इस संक्रमण के कारण असमय काल के गाल में समा गए हैं। भारत सरकार ने इससे बचाव के लिए गाइड लाइन जारी किया है। साथ ही टीकाकरण भी शुरू किया है। टीका लेने के बाद कोरोना का संक्रमण जानलेवा नहीं रह जाता है। निर्धारित अंतराल पर कोरोना का दोनों डोज लेने के बाद कोरोना से किसी तरह का भय नहीं होगा। इसके लिए जरूरी है कि जागरूक होकर शत प्रतिशत लोग कोरोना का टीका ले लें। पंचायत प्रतिनिधियों का यह दायित्व है कि अपनी पंचायतों में इसे शत प्रतिशत कराएं। टीका का कमी अब नहीं है और स्वास्थ्य विभाग से मुफ्त में दे रहा है। केंद्रों पर जाकर 18 वर्ष से ऊपर के लोग टीका ले सकते हैं। मदनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया नंदन कुमार ने पूर्व से बीमार रहे लोगो की ब्लड शुगर, हाई ब्लड प्रेशर, लो ब्लड प्रेशर आदि की जांच के बाद टीका देने की मांग रखी। इस पर प्रभारी ने कहा कि किसी प्रकार की बीमारी से ग्रस्त लोगों को टीका लेने से नहीं डरना चाहिए। शत प्रतिशत टीकाकरण वाले पंचायत के मुखिया को प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाया जाएगा। इस अवसर पर महमदपुर के नित्यानंद यादव, अरमा के बैजू, खावा राजपुर के जवाहर महतो, चंदनपुरा के प्रमोद पांडेय, जकड़पुरा के कृष्णनंदन पासवान, किरणपुर के अनंत कुमार आनंद, बरियारपुर के राजेंद्र कुशवाहा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी