बिना मास्क के बाजार घूम रहे लापरवाह लोगों का पुलिस ने काटा चालान

लखीसराय। राज्य मुख्यालय के आदेश पर मंगलवार को जिले में वाहन और मास्क जांच का विशेष अभियान

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 07:56 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 07:56 PM (IST)
बिना मास्क के बाजार घूम रहे लापरवाह लोगों का पुलिस ने काटा चालान
बिना मास्क के बाजार घूम रहे लापरवाह लोगों का पुलिस ने काटा चालान

लखीसराय। राज्य मुख्यालय के आदेश पर मंगलवार को जिले में वाहन और मास्क जांच का विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना मास्क पहने बाजार घूम रहे सैकड़ों लापरवाह लोगों का पुलिस ने चालान काटकर जुर्माना वसूला। पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि विशेष चेकिग अभियान के दौरान जिले में बिना मास्क पहने 453 लापरवाह लोगों से पुलिस ने चालान काटकर 22,650 रुपये का जुर्माना वसूला। साथ ही बिना हेलमेट फर्राटे भरने वाले बाइकर्स से 13,500 रुपये जुर्माना वसूला गया। जिला मुख्यालय में एसडीओ संजय कुमार, एसडीपीओ रंजन कुमार, अपर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी राजीव मोहन सहाय और कबैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने शहर के नया बाजार एरिया में मुख्य सड़क पर बिना मास्क लगाए लापरवाह बाइकर्स और राहगीरों को रोककर चालान काटा। मास्क जांच होते देख शहर के दुकानदार के चेहरे पर कुछ ही देर में मास्क लगा नजर आने लगा। पचना रोड मोड़ के पास काफी देर रुक कर पुलिस ने मास्क जांच की। कबैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि चार बाइक से 2000 रुपये और बिना मास्क पहने 87 लोगों से 4,350 रुपये जुर्माना वसूला गया। उधर पुरानी बाजार में लखीसराय थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस ने जगह जगह मास्क चेकिग कर 172 लोगों से 8,600 रुपये और एक बाइक से 500 रुपये का चालान काटा। उधर चानन थाना क्षेत्र में पुलिस ने बिना मास्क पहने 33 लोगों से 1,650 रुपये, किऊल थाना पुलिस ने एक बाइक से 500 रुपये और 14 लापरवाह लोगों से 700 रुपये, कजरा थाना ने 30 लोगों से 1,500 रुपये, पीरीबाजार थाना ने दो बाइक से 1,000 रुपये का चालान काटा। इसके अलावे बड़हिया थाना ने तीन बाइक से 1,500 रुपये और 22 लोगों से 1,100 रुपये, पिपरिया थाना ने एक बाइक से 500 रुपये और आठ लोगों से 400 रुपये, वीरुपुर थाना ने बिना मास्क पहने आठ लोगों से 400 रुपये, तेतरहाट थाना ने 33 लोगों से 1,650 रुपये, रामगढ़ चौक थाना ने दो बाइक से 1,000 रुपये, मास्क में 17 लोगों से 850 रुपये, सूर्यगढ़ा थाना 26 लोगों से 1,300 रुपये, कजरा थाना ने 30 लोगों से 1,500 रुपये, माणिकपुर ने सात लोगों से 350 रुपये का चालान काटा। एससी एसटी थाना ने 4000 रुपये और यातायात पुलिस ने 1,500 रुपये का चालान बाइकर्स से काटा।

chat bot
आपका साथी