कोरोना में योगाभ्यास सबसे कारगर : उमाशंकर व्यास

लखीसराय। सोमवार को अंतर राष्ट्रीय योग दिवस ग्रामीण इलाके में भी मनाया गया। कई संगठनों ने शि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 07:18 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 07:18 PM (IST)
कोरोना में योगाभ्यास सबसे कारगर : उमाशंकर व्यास
कोरोना में योगाभ्यास सबसे कारगर : उमाशंकर व्यास

लखीसराय। सोमवार को अंतर राष्ट्रीय योग दिवस ग्रामीण इलाके में भी मनाया गया। कई संगठनों ने शिविर लगाकर योगाभ्यास किया और कराया। सूर्यगढ़ा एवं बड़हिया में कई जगहों पर शिविर लगाया गया। सूर्यगढ़ा स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर के प्रांगण में योगमित्र मंडल के मुख्य संरक्षक उमा शंकर व्यास की देखरेख में योगमित्र मंडल की ओर से योगाभ्यास कराया गया। यहां इकाई के सक्रिय सदस्य रत्नदेव उर्फ राजेश स्वर्णकार ने आगत सदस्यों को आसान-प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, भस्त्रिका, नारिसोधन, भ्रामरी कराया। इससे पूर्व शांति पाठ, महा मृत्युंजय जाप, गायत्री मंत्र, गुरुवंदना के अलावा जगजननी मां दुर्गा के 32 नमो का जाप किया। संरक्षक उमाशंकर व्यास ने बताया कि योग भारत की सबसे प्राचीन विद्या है। कोरोना से बचाव में योग पद्धति सबसे अधिक कारगर सिद्ध हुआ है। संरक्षक प्रवीण कहा कि नियमित योगाभ्यास करने से न केवल रोग से निजात पाया जा सकता है बल्कि मानसिक, बौद्धिक स्तर पर मानव को सशक्त व ओजस्वी बनाता है। मौके पर इकाई के वरिष्ठ सदस्य लक्ष्मी प्रसाद साह, रामनरेश चौधरी उर्फ भैया जी, उपेंद्र सिंह, सुनील कुमार, मदन वर्मा, दिलीप कुमार, मनीष कमल, अंशु पांडेय, मदन कुमार आदि सदस्य मौजूद थे। उधर मुख्यालय स्थित विद्युत कार्यालय के समीप प्रमुख व्यवसायी जयशंकर अग्रवाल के प्रांगण में संरक्षक मोनू केडिया की देखरेख में योगाभ्यास किया। इसमें कोच अमित कुमार ने बच्चों को योगाभ्यास करवाया। उधर बड़हिया प्रतिनिधि के मुताबिक : बड़हिया प्रखंड एवं नगर क्षेत्र के कई जगहों पर लोगों ने योगाभ्यास किया। इस मौके पर डुमरी में शक्ति केंद्र प्रमुख संजय कुमार के आवास पर योग प्रशिक्षक मुकेश कुमार की देखरेख में, महिला कॉलेज बड़हिया में शारीरिक शिक्षा अनुदेशक रामप्रवेश कुमार की देखरेख में, गंगा समग्र के प्रांतीय टोली सदस्य प्रवीण कुमार झुन्नू की देखरेख में उनके आवास पर, भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक कुमार की देखरेख में उनके आवास पर एवं नेहरू युवा केंद्र डुमरी में, उवि बड़हिया के मैदान में युवा एवं बुजुर्ग लोगों ने योगाभ्यास किया। इस मौके पर भाजपा नेता मणिकांत सिंह ने कहा कि योग से आरोग्यता, संस्कार, सुगठन, निर्भीकता एवं बौद्धिक विकास होता है। इस मौके पर मनोज कुमार मंडल, संजय कुमार, मनोज कुमार, रामशंकर सिंह, महिला कॉलेज बड़हिया में प्रभारी प्राध्यापक डॉ. विनोद कुमार, प्रो. गोरे लाल शर्मा, शैलेंद्र, प्रकाश प्रसाद वर्मा, जितेंद्र कुमार, विभा कुमारी, शिवचरण राऊत आदि ने योग से जुड़े रहने का संकल्प लिया।

chat bot
आपका साथी