सूर्य नमस्कार, प्राणायाम के साथ जिले के लोगों ने किया योगाभ्यास

लखीसराय। सोमवार को विश्व योग दिवस पर लोग समय से पहले जगे और इस खास दिवस को यादगार बनाने के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 06:28 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 06:28 PM (IST)
सूर्य नमस्कार, प्राणायाम के साथ जिले के लोगों ने किया योगाभ्यास
सूर्य नमस्कार, प्राणायाम के साथ जिले के लोगों ने किया योगाभ्यास

लखीसराय। सोमवार को विश्व योग दिवस पर लोग समय से पहले जगे और इस खास दिवस को यादगार बनाने के लिए सूर्य नमस्कार, प्रणायाम के साथ योगाभ्यास किया। मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल सहित कई सार्वजनिक स्थानों और अपने घरों में लोगों ने योगा किया। शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित रामाश्रम सत्संग आश्रम परिसर में आरोग्य भारती लखीसराय ने योग शिविर का आयोजन किया। योग शिक्षक के रूप में रामविलास शांडिल्य ने उपस्थित लोगों को प्रतिदिन स्वयं योग करने और पूरे परिवार को कराने के लिए प्रेरित करते हुए योगाभ्यास कराया। इस मौके पर आरोग्य भारती के जिला संयोजक डॉ. एसएन भारती ने योग से विभिन्न बीमारियों में लाभ के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में आरोग्य भारती के नगर अध्यक्ष डॉ. अनंत शंकर, महासचिव डॉ. दीपक कुमार, डॉ. केएन सिंह, मोहन बंका, मनोज ड्रोलिया, शैलेश तुलस्यान सहित अन्य लोग शामिल थे। सदर अस्पताल में आयोजित योग जागरूकता कार्यक्रम में योगाचार्य ज्वाला जी ने स्वास्थ्य कर्मियों को स्वस्थ जीवन के लिए विभिन्न आसनों के माध्यम से योगाभ्यास कराया। कार्यक्रम में डॉ. सुरेश शरण, डॉ. श्रीनिवास शर्मा, डॉ. कुमार अमित, डॉ. बबली कुमारी, डॉ. शिव कुमार, सुनील कुमार शर्मा, रविशेखर सिंह, प्रबंधक नंदकिशोर भारती सहित अस्पताल की एएनएम तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए। शहर के पुरानी बाजार स्थित जिला पेंशनर समाज कार्यालय परिसर में विश्व योग दिवस पर पेंशनर जमा हुए। योग शिक्षक अरविद कुमार भारती ने योगाभ्यास कराया। कार्यक्रम में जिला पेंशनर समाज के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद सिंह, सचिव गणेश शंकर सिंह, सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, जयप्रकाश सिंह, वाल्मीकि सिंह, मदन मोहन प्रसाद, पंकज वारसी सहित अन्य लोग मौजूद थे। शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित कावेरी प्रतिष्ठान भवन में योग शिक्षक चुन्नू भाई की देखरेख में विशेष योग शिविर लगाया गया। यहां शहर के प्रबुद्धजनों ने योगाभ्यास किया। योग कार्यक्रम में पुरुषोत्तम छापड़िया, सुरेश प्रसाद छापड़िया, आशा छापड़िया, तनवी मोहनियां सहित अन्य लोग शामिल हुए। नया बाजार में स्काई विजन पब्लिक स्कूल प्रांगण में विद्यालय की सचिव सविता शर्मा के साथ अन्य महिलाओं ने योगाभ्यास किया। इस मौके पर बच्चे भी योग शिविर में शामिल हुए। ग्रामीण इलाके में योग शिविर का आयोजन हुआ।

chat bot
आपका साथी