काला आहर पर पुलिया में लगेगा स्लूइस गेट : सहायक अभियंता

लखीसराय। हलसी प्रखंड के धीरा-प्रेमडीहा ग्रामीण सड़क से रविदास टोला तक ग्रामीण कार्य विभाग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 09:27 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 09:27 PM (IST)
काला आहर पर पुलिया में लगेगा स्लूइस गेट : सहायक अभियंता
काला आहर पर पुलिया में लगेगा स्लूइस गेट : सहायक अभियंता

लखीसराय। हलसी प्रखंड के धीरा-प्रेमडीहा ग्रामीण सड़क से रविदास टोला तक ग्रामीण कार्य विभाग (आरडब्लूडी) द्वारा सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस दौरान काला आहर पर पुलिया का निर्माण कर दिए जाने से सिचाई का पानी बेवजह बहकर बर्बाद होने लगा। इससे किसानों की परेशानी आगामी दिनों में बढ़ सकती थी। दैनिक जागरण ने किसानों की हित में इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। खबर प्रकाशन के बाद ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता संदीप कुमार शुक्रवार को वहां पहुंचे और स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आहर पर बनी पुलिया में स्लूइस गेट लगाने की बात कही। वहां मौजूद किसानों को उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे आहर के पानी को बर्बाद होने नहीं देंगे। इसे रोकने के जो भी जरूरी उपाय होंगे उसे किया जाएगा। किसानों ने बताया कि काला आहर धीरा मौजा की 22 सौ एकड़ भूमि की सिचाई के लिए पानी का खजाना है। धीरा गांव के किसान धान उत्पादन के लिए भी पानी का भंडारण करते हैं। आहर में सड़क निर्माण के संवेदक द्वारा पुलिया निर्माण कर दिया लेकिन पानी भंडारण का इंतजाम नहीं किया। किसान खिरण यादव, द्वारिका यादव, मोहन यादव, अर्जुन पासवान अवधेश सिंह, देवेंद्र सिंह, मसुदन यादव, गुलेश्वर यादव, दिनेश पंडित, घारो पासवान, करमणि यादव, सोफेन्द्र यादव, कैलू यादव आदि ने स्लूइस गेट लगाने के आश्वासन का स्वागत किया। सहायक अभियंता संदीप कुमार ने संवेदक अमित कुमार को निर्देश दिया कि किसानों की सिचाई के लिए यह जरूरी है कि पुलिया में गेट लगे। इस अवसर पर धीरा पंचायत के पूर्व मुखिया सदानंद सिंह एवं विपिन सिंह ने पहुंचकर किसानों के हित में कार्य करवाने की मांग की।

chat bot
आपका साथी