पुलिस केंद्र में कार्यरत एक महिला सहित पांच सिपाही बन गए दारोगा

लखीसराय। गुरुवार को बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग बिहार पटना ने पुलिस अवर निरीक्षक पद के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 09:16 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 09:16 PM (IST)
पुलिस केंद्र में कार्यरत एक महिला सहित पांच सिपाही बन गए दारोगा
पुलिस केंद्र में कार्यरत एक महिला सहित पांच सिपाही बन गए दारोगा

लखीसराय। गुरुवार को बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, बिहार, पटना ने पुलिस अवर निरीक्षक पद के लिए हुई परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। जिला अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दो से तीन दर्जन अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास करके दारोगा बनने का अपना सपना पूरा कर लिया। पुलिस केंद्र लखीसराय में कार्यरत एक महिला सहित पांच पुरुष सिपाही भी परीक्षा पास करके दारोगा बन गए हैं। रिजल्ट की जानकारी मिलते ही सफल अभ्यर्थियों ने अपने साथियों के साथ खुशी मनाया और मिठाई बांटी। जानकारी के अनुसार लखीसराय शहर के पुरानी बाजार वार्ड नंबर दो इंगलिश मुहल्ला निवासी रामाश्रय यादव की पुत्री अंजनी कुमारी ने पुलिस सब इंस्पेक्टर की नौकरी प्राप्त कर ली है। उधर पुलिस केंद्र में कार्यरत महिला कांस्टेबल गुंजन कुमारी के अलावे पुरुष कांस्टेबल राहुल कुमार, सोनू कुमार पासवान, राजा सिंह एवं सिकंदर कुमार सिपाही से अब सब इंस्पेक्टर बन गए हैं। उधर बड़हिया के खुटहाडीह निवासी किसान नारायण सिंह का पुत्र मनीष कुमार ने सब इंस्पेक्टर की परीक्षा पास कर ली है। मनीष उच्च विद्यालय खुटहाडीह से शिक्षा प्राप्त कर पटना में रहकर तैयारी कर रहा था। गंगासराय का धीरज भी सब इंस्पेक्टर बना है। किसान दिनेश कुमार सिंह के पुत्र धीरज कुमार ने प्रथम प्रयास में ही परीक्षा पास की है। चानन प्रखंड से दो लड़की एवं एक लड़का ने दारोगा बनने का गौरव प्राप्त किया है। कुंदर पंचायत अंतर्गत चुरामनबीघा गांव निवासी रामबालक मोदी के बड़ी पुत्री मधुवाला भारती एवं लाखोचक पंचायत के रामसीर निवासी शिक्षक सुबोध कुमार साव के पुत्र रोहित कुमार ने सफलता पाई है। मधुवाला भारती अभी बेगूसराय जिले के अनुसूचित जनजाति थाना में सिपाही है। पिता रामबालक मोदी खेती करते हैं। मधु वर्ष 2018 में बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा पास की थी। मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर में कार्यरत शिक्षक सुबोध कुमार साव के पुत्र रोहित कुमार स्नातक पास करके उक्त परीक्षा की तैयारी कर रहा था और पास किया। उधर मलिया पंचायत अंतर्गत मानपुर गांव निवासी बालदेव मोदी की पुत्री सबिता कुमारी ने भी सफलता पाई है। सबिता 2017 से जमुई जिले में जेल पुलिस पद पर कार्यरत है। सूर्यगढ़ा प्रखंड से जकड़पुरा साकेत धाम निवासी जाकिर हुसैन बुनियादी विद्यालय के शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार की पुत्री आकृति राज ने सफलता पाई है। पोखराम गांव निवासी प्रणव कुमार उर्फ लालो सिंह की पुत्री अनुपमा कुमारी का भी सब इंस्पेक्टर के परीक्षा में चयन हुआ है। लालो सिंह किसान हैं। पोखरामा के ही अम्बुज सिंह के पुत्र प्रीतम कुमार व शिक्षक संजय सिंह के पुत्र ऋषि राज ने भी सफलता पाई है। इस गांव से एक साथ तीन मेधावी दारोगा बनने में सफल हुए हैं। अलीनगर गांव में गरीब परिवार के फिरोज सिंह के पुत्र रोहित कुमार भी सब इंस्पेक्टर बन गए। पीरी बाजार क्षेत्र के कसबा, अभयपुर निवासी स्व. प्रमोद सिंह के पुत्र शिवशंकर कुमार ने भी बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की परीक्षा पास की है। शिवशंकर गरीब परिवार में जन्म लिया। जब वह होश भी नहीं संभाल पाया था कि पिता का साया सिर से उठ गया। विपरीत परिस्थिति में भी उसने अपनी पढ़ाई जारी रखी और दारोगा बन गए।

chat bot
आपका साथी