सड़क पर उतरे एमवीआइ, जब्त किए कई ऑटो व बाइक

लखीसराय। गुरुवार को लंबे अंतराल के बाद परिवहन विभाग की नींद खुली। शहर में ऑटो चालकों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 08:20 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 08:20 PM (IST)
सड़क पर उतरे एमवीआइ, जब्त किए कई ऑटो व बाइक
सड़क पर उतरे एमवीआइ, जब्त किए कई ऑटो व बाइक

लखीसराय। गुरुवार को लंबे अंतराल के बाद परिवहन विभाग की नींद खुली। शहर में ऑटो चालकों की मनमानी की लगातार मिल रही शिकायत पर जिले के प्रभारी सह मुंगेर के एमवीआइ चंद्रप्रकाश ने ट्रैफिक प्रभारी मु. शोहराब के साथ मिलकर शहर के मध्य रेलवे पुल के पास मुख्य सड़क पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया। एमवीआइ ने बिना निबंधन और कागजात के दौड़ रहे ऑटो और ई-रिक्शा को पकड़ना शुरू किया तो हड़कंप मच गया। जांच का असर ऐसा हुआ कि आधा घंटा के अंदर एमवीआइ चंद्रप्रकाश ने बिना नंबर और कागजात वाले 15 से अधिक ऑटो और ई-रिक्शा को जब्त कर लिया। एमवीआइ की इस कार्रवाई की खबर लगते ही शहर के पुरानी बाजार और नया बाजार में ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन रुक गया। सभी ऑटो चालक कार्रवाई और पकड़े जाने की डर से अपने वाहन को सड़क से हटा दिया। एमवीआइ ने इस दौरान बिना हेलमेट फर्राटे भरने वाले बाइकर्स का भी बाइक जब्त किया। ऑन द स्पॉट विभागीय डिवाइस से एक-एक हजार रुपये का चालान काटकर बाइक को छोड़ा। जांच के दौरान कई बाइकर्स ऐसे भी पकड़ाए जिनके पास हेलमेट था लेकिन उसे पहनने के बदले बाइक में लटका कर चल रहे थे। वैसे बाइकर्स को भी जुर्माना भरना पड़ा। वाहन जांच के दौरान रेलवे पुल के पास काफी भीड़ लग गई। एमवीआइ ने कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन कराए शहर में कोई भी ऑटो एवं ई-रिक्शा का परिचालन नहीं होगा। निर्धारित किराया से अधिक वसूली करने वाले ऑटो को जब्त कर लिया जाएगा। इस दौरान ट्रैफिक प्रभारी मु. शोहराब ने भी बिना हेलमेट वाले कई बाइकर्स का अलग से चालान काटकर जुर्माना वसूला।

chat bot
आपका साथी