लखीसराय प्रखंड मुख्यालय में भीषण जलजमाव, कई कार्यालय बंद

लखीसराय। शहर के वार्ड नंबर पांच में लखीसराय प्रखंड मुख्यालय है। यहां कई विभागों का सरका

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 07:16 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 07:16 PM (IST)
लखीसराय प्रखंड मुख्यालय में भीषण जलजमाव, कई कार्यालय बंद
लखीसराय प्रखंड मुख्यालय में भीषण जलजमाव, कई कार्यालय बंद

लखीसराय। शहर के वार्ड नंबर पांच में लखीसराय प्रखंड मुख्यालय है। यहां कई विभागों का सरकारी कार्यालय है। पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से प्रखंड मुख्यालय भीषण जल जमाव की चपेट में आ गया है। गंदे नाले और बारिश का पानी पूरे इलाके को प्रदूषित कर दिया है। खासकर प्रखंड कार्यालय के पीछे का इलाका पूरी तरह जलमग्न हो गया है। सरकारी क्वार्टर, सीडीपीओ कार्यालय, पशुपालन विभाग का कार्यालय, अंचल कार्यालय के चारों तरफ बारिश का पानी तालाब का रूप ले लिया है। इस कारण कई कार्यालय बंद हो गए हैं। प्रखंड मुख्यालय के पीछे एक बड़ा गड्ढा है जिसमें पूरे मुहल्ले का नाला और कचरा गिरता है। इस गड्ढे में सालों भर पानी भरा रहता है। मानसून की बारिश होते ही गड्ढा का पानी ओवरफ्लो होकर चारों और फैल गया है। इसका कहीं से भी निकास का रास्ता नहीं है। वार्ड पार्षद ने नगर परिषद योजना से जल निकासी के लिए अंचल कार्यालय के बगल से एक लंबा आरसीसी नाला का निर्माण कराया लेकिन उसका भी निकास बंद रहने से नाला का पानी जल जमाव का रूप ले लिया है। ---

जलजमाव के कारण बंद है सीडीपीओ कार्यालय

प्रखंड कार्यालय के पीछे बाल विकास परियोजना का प्रखंड कार्यालय है जहां सीडीपीओ बैठती है। उसमें बारिश और नाला का पानी प्रवेश कर गया है। जिस कमरे में सीडीपीओ बैठती हैं उस कमरे में भी जल जमाव हो गया है। इसी भवन के ऊपरी तल पर पीएनबी बैंक का प्रशिक्षण केंद्र चलता है। जल जमाव के कारण दोनों कार्यालय बंद है। जल निकासी के बाद भी कार्यालय की सफाई के बाद ही उसमें प्रवेश संभव है। उधर लखीसराय अंचल कार्यालय का भी यही हाल है। ---

स्थिति बिगड़ी तब नगर परिषद ने लगाया मोटर पंप

प्रखंड मुख्यालय का पूरा एरिया भीषण जल जमाव की चपेट में आया और सीडीपीओ कार्यालय बंद हो गया तब नगर परिषद की नींद खुली। नप के सफाई इंस्पेक्टर जितेंद्र रावत ने बताया कि नाला में मोटर पंप लगाकर पानी को किऊल नदी में गिराया जा रहा है। अगर बारिश नहीं हुई तो प्रखंड मुख्यालय के आस पास जमा पानी का निकास कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी