भूमि विवाद मामले की सुनवाई कर जल्दी निष्पादन करें : एसडीओ

लखीसराय। जिले में बढ़ते भूमि विवाद को लेकर बुधवार को अनुमंडल कार्यालय सभागार में एसडीओ सं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 07:30 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 07:35 PM (IST)
भूमि विवाद मामले की सुनवाई कर जल्दी निष्पादन करें : एसडीओ
भूमि विवाद मामले की सुनवाई कर जल्दी निष्पादन करें : एसडीओ

लखीसराय। जिले में बढ़ते भूमि विवाद को लेकर बुधवार को अनुमंडल कार्यालय सभागार में एसडीओ संजय कुमार व एसडीपीओ रंजन कुमार ने संयुक्त रूप से जिले के सभी थानाध्यक्षों व सीओ की एक बैठक की। बैठक में अपर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार और कार्यपालक दंडाधिकारी राजीव मोहन सहाय भी मौजूद थे। बैठक में एसडीओ और एसडीपीओ ने प्रत्येक शनिवार को थाना में आयोजित होने वाली भूमि विवाद की बैठक को प्रभावी कदम उठाने का निर्देश सभी सीओ और थानाध्यक्षों को दिया। उन्होंने कहा की भूमि विवाद संबंधित बैठक करना ही काफी नहीं है बल्कि बैठक में महत्वपूर्ण बिदुओं पर सख्ती से कार्रवाई करना भी आवश्यक है। एसडीओ संजय कुमार ने सीओ व थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिया कि प्रत्येक शनिवार को थानों में कैंप लगाकर भूमि विवाद के मामलों की सुनवाई कर निष्पादन करें। अगर भूमि विवाद से कोई भी शिकायत पहुंचती है तो उसे हल्के में न लें तुरंत जांच कर कार्रवाई करें। दोनों पदाधिकारी को एक साथ थाना में मौजूद रहें। एसडीओ ने कहा कि थाना में भूमि विवाद से जुड़ा जो भी मामला आता है उसमें दोनों पक्षों से कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दें। अगर लोग नहीं मानते है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें। इसके अलावे अगर दो पक्षों के बीच का भूमि विवाद है तो उसे जल्द से जल्द मापी कराकर मामले का निष्पादन करें। अगर दोनों पक्ष मापी के लिए तैयार नहीं होते है तो उनके खिलाफ धारा 107 व 144 के तहत कार्रवाई के लिए भेजें। एसडीओ ने कहा कि अगर आपसे विवाद का निष्पादन नहीं हो पा रहा है तो मामले को अनुमंडल कार्यालय भेजें जहां एसडीपीओ के साथ मामले की सुनवाई करके निष्पादन किया जाएगा। बैठक में एसडीओ ने थाना व अंचल वार भूमि विवाद से जुड़े मामलों की गहन समीक्षा की और सभी सीओ को थाना स्तर पर शनिवार की होने वाली बैठक की कार्रवाई को विभागीय पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी