अभयपुर में मां भगवती मंदिर निर्माण में आई तेजी

लखीसराय। कोरोना के मामले में आई कमी के बाद पीरी बाजार क्षेत्र के अभयपुर स्थित मां भगवती मं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 05:54 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 05:54 PM (IST)
अभयपुर में मां भगवती मंदिर निर्माण में आई तेजी
अभयपुर में मां भगवती मंदिर निर्माण में आई तेजी

लखीसराय। कोरोना के मामले में आई कमी के बाद पीरी बाजार क्षेत्र के अभयपुर स्थित मां भगवती मंदिर निर्माण का कार्य फिर से शुरू हो गया है। यहां पर 151 फीट ऊंचा मंदिर निर्माणाधीन है। यह मंदिर इस क्षेत्र के साथ-साथ लखीसराय जिला का भी गौरव होगा। मंदिर निर्माण कार्य भारत के प्रसिद्ध शिल्पकार एवं मंदिर निर्माता पवार पाटिल नांदेड़ महाराष्ट्र कर रहे हैं। मंदिर निर्माण को लेकर 12 दिसंबर 2019 को विराट भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उसके बाद देश में आई कोरोना की लहर ने मंदिर निर्माण कार्य को प्रभावित कर दिया। कोरोना संक्रमण के मामले में आई कमी के बाद नवंबर 2020 से निर्माण कार्य शुरू किया गया। मंदिर की बुनियाद में मिट्टी भराई एवं मिट्टी संघनन का कार्य जारी रहा। बाद में कोरोना की दूसरी लहर ने निर्माण कार्य को प्रभावित कर दिया। इधर कोरोना संक्रमण में आई गिरावट के साथ ही मंगलवार शाम कंपनी का दूसरा दल कार्य स्थल पर पहुंचकर कार्य शुरू कर दिया है। मां भगवती सेवा संस्थान के वरीय सदस्य रामरतन सिंह ने बताया कि आगामी नागपंचमी मेले को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाया जा रहा है। नागपंचमी के पूर्व मंदिर के छत की ढलाई का लक्ष्य रखा गया है ताकि नागपंचमी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना में कठिनाई का सामना न करना पड़े। वहीं मंदिर के निर्माता शिल्पकार पवार पाटिल ने कहा कि कोरोना की वजह से निर्माण कार्य प्रभावित हुआ है। फिर भी सब कुछ ठीक रहा तो तय समय सीमा तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी