अभयपुर-किऊल के रास्ते आनंद विहार के लिए दो समर स्पेशल ट्रेनें

लखीसराय। बिहार से दिल्ली के यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे लगातार नई स्पेशल ट्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 06:06 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 06:06 PM (IST)
अभयपुर-किऊल के रास्ते आनंद विहार के लिए दो समर स्पेशल ट्रेनें
अभयपुर-किऊल के रास्ते आनंद विहार के लिए दो समर स्पेशल ट्रेनें

लखीसराय। बिहार से दिल्ली के यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे लगातार नई स्पेशल ट्रेन के परिचालन की कोशिश में जुटा है। इसी कड़ी में पूर्व रेलवे ने यात्रियों को हो रही असुविधा एवं यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए मालदा एवं भागलपुर से आनंद विहार के लिए दो साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया है। ये ट्रेन भागलपुर, जमालपुर, किऊल, पटना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, लखनऊ होते हुए आनंद विहार तक जाएगी। उक्त दोनों ट्रेनें जमालपुर-किऊल रेलखंड पर अभयपुर स्टेशन पर भी रूकेगी। ऐसे में इस क्षेत्र के साथ-साथ माणिकपुर, मेदनीचौकी, सूर्यगढ़ा आदि क्षेत्र के यात्रियों को भी यहां से यात्रा शुरू एवं अंत करने में सुविधा होगी। दोनों ट्रेन के परिचालन से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। वर्तमान में दिल्ली के लिए कंफर्म टिकट मिल पाना मुश्किल हो रहा था। ट्रेन परिचालन शुरू होने से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों पर भार कम होगा। इसके साथ ही लोग कंफर्म टिकट लेकर सुविधाजनक यात्रा कर सकेंगे।

---

मालदा टाउन-आनंद विहार समर स्पेशल

03435/36 मालदा टाउन-आनंद विहार समर स्पेशल का परिचालन 21 जून से शुरू होगा। ये ट्रेन जून महीने की 21, 28 एवं जुलाई महीने की पांच, 12, 19 एवं 26 तारीख को मालदा से जबकि जून महीने की 22, 29 एवं जुलाई महीने की छह, 13, 20, 27 तारीख को आनंद विहार से खुलेगी। यानी ये ट्रेन कुल छह फेरे लगाएगी। यह ट्रेन मालमा टाउन से सुबह 09:05 मिनट पर खुलेगी। अभयपुर 14:26 में पहुंचकर 14:27 बजे खुल जाएगी। जबकि 15:15 बजे किऊल पहुंचेगी और पांच मिनट ठहराव के बाद 15:20 बजे खुल जाएगी।

---

भागलपुर-आनंद विहार समर स्पेशल

03437/38 भागलपुर-आनंद विहार का परिचालन भी 21 जून से आरंभ किया जाएगा। ये ट्रेन भागलपुर से जून माह की 21, 28 एवं जुलाई माह की पांच, 12, 19, 26 तारीख को भागलपुर से जबकि जून माह की 22, 29 एवं जुलाई महीने की छह, 13, 20, 27 को आनंद विहार से खुलेगी। यह ट्रेन भागलपुर से सुबह 09:00 बजे खुलेगी। अभयपुर में यह ट्रेन 10:23 बजे पहुंचकर 10:25 बजे खुलेगी जबकि 11:05 बजे किऊल पहुंचकर 11:10 बजे खुलेगी।

chat bot
आपका साथी